कृषि मंत्री ने दिल्ली सरकार पर कृषि योजनाओं का कार्यान्वयन रोकने का आरोप लगाया

कृषि मंत्री ने दिल्ली सरकार पर कृषि योजनाओं का कार्यान्वयन रोकने का आरोप लगाया

  •  
  • Publish Date - January 2, 2025 / 03:32 PM IST,
    Updated On - January 2, 2025 / 03:32 PM IST

नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बृहस्पतिवार को दिल्ली सरकार पर किसानों को केंद्रीय योजनाओं के लाभ से वंचित करने का आरोप लगाया और मुख्यमंत्री आतिशी से किसान कल्याण के मामलों में राजनीतिक मतभेदों को अलग रखने का आग्रह किया।

आतिशी को लिखे पत्र में चौहान ने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार एकीकृत बागवानी विकास मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और बीज ग्राम कार्यक्रम समेत प्रमुख केंद्रीय योजनाओं को लागू करने में विफल रही है।

चौहान ने एक जनवरी को लिखे पत्र में कहा, “मैं बहुत दुख के साथ यह पत्र लिख रहा हूं। आपने कभी भी किसानों के हित में उचित निर्णय नहीं लिए। आपकी सरकार ने किसान हितैषी केंद्रीय योजनाओं का क्रियान्वयन बंद कर दिया है। आपकी सरकार को किसानों के प्रति कोई सहानुभूति नहीं है। आज दिल्ली में किसान परेशान और चिंतित हैं।”

उन्होंने कहा कि कई केंद्रीय योजनाओं का क्रियान्वयन न होने के कारण दिल्ली के किसानों को बीज वितरण से लेकर बुनियादी ढांचे के विकास तक के महत्वपूर्ण लाभों से वंचित रखा जा रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन लागू न होने से किसानों को नर्सरी लगाने, रोपण सामग्री की खरीद आदि में लाभ नहीं मिल पा रहे।

मंत्री ने दिल्ली सरकार से केंद्रीय कृषि योजनाओं को तुरंत लागू करने का आग्रह किया और कहा कि राजनीतिक प्रतिस्पर्धा किसानों के कल्याण में बाधा नहीं बननी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘किसानों का कल्याण सरकार का कर्तव्य है, चाहे वह किसी भी पार्टी की सरकार हो।’

चौहान के इस पत्र के संबंध में अभी दिल्ली सरकार की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

भाषा जोहेब मनीषा देवेंद्र

देवेंद्र