पटना: Agnipath Protest बिहार में ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ प्रदर्शनों के कारण जाम में फंसी स्कूल बस में मौजूद एक छोटे से बच्चे का वीडिया वायरल हुआ है, जिसमें वह रोते हुए कह रहा है कि ‘‘उसे डर लग रहा है।’’ इस वीडियो को बिहार के दरभंगा जिले का बताया जा रहा है।
Agnipath Protest वायरल हुए वीडियो में ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ प्रदर्शनों के कारण जाम में फंसी अपनी स्कूल बस के बीच में खड़ा उक्त बच्चा दिख रहा है।वीडियो के अनुसार किसी व्यक्ति द्वारा यह पूछे जाने पर क्या उसे डर लग रहा है, तो वह रोते हुए रुमाल से अपना चेहरा और आंखें पोछते हुए नजर आ रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि बस में कुछ और लड़के और लड़कियां हैं और सभी स्कूल ड्रेस में हैं। बस में एक महिला जो संभवतः शिक्षिका या कोई अन्य है बच्चों को आश्वस्त करते हुए सुनायी दे रही है कि उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं। वीडियो की सत्यता की तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी है। हालांकि, बिहार में गत तीन दिन से हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं।
Read More: फीमेल स्टार ने बिना टॉप पहने शेयर की तस्वीर, यूजर्स बोले – ‘ कितनी ऑसम है यार’
पूर्व चुनाव रणनीतिकार और अब राजनीति में आए प्रशांत किशोर ने जहानाबाद में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान प्रदर्शनकारियों से हिंसा से दूर रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ‘‘हिंसा से उनका आंदोलन कमजोर होगा। अगर वे शांत रहेंगे तो उनकी आवाज सुनने को सरकार मजबूर होगी।’’
#WATCH | Bihar: A school bus, with children on board, got stuck in the road blockade by agitators in Darbhanga. The bus later managed to get out of the blockade with Police intervention.
The agitators were protesting against the #AgnipathRecruitmentScheme pic.twitter.com/E8lFLk9leD
— ANI (@ANI) June 17, 2022
दिल्ली में लगातार तीसरे दिन भी छाया रहा कोहरा
2 hours ago