Agnipath Protest: school children stuck in blockade by agitators

नहीं थम रही ‘अग्निपथ’ की आग, प्रदर्शन के बीच फंसे स्कूली बच्चे, प्रदर्शनकारियों के हाथ में लाठी-डंडे देखकर डरे

नहीं थम रही ‘अग्निपथ’ की आग, प्रदर्शन के बीच फंसे स्कूली बच्चे! Agnipath Protest: school children stuck in blockade by agitators

Edited By :  
Modified Date: December 18, 2022 / 06:31 PM IST
,
Published Date: December 18, 2022 6:31 pm IST

पटना: Agnipath Protest बिहार में ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ प्रदर्शनों के कारण जाम में फंसी स्कूल बस में मौजूद एक छोटे से बच्चे का वीडिया वायरल हुआ है, जिसमें वह रोते हुए कह रहा है कि ‘‘उसे डर लग रहा है।’’ इस वीडियो को बिहार के दरभंगा जिले का बताया जा रहा है।

Read More: प्रदेश के 12 जिलों में बंद रहेगी इंटरनेट सेवा, कई यात्री ट्रेनों को किया गया रद्द, इस वजह से यहां की सरकार ने लिया फैसला

Agnipath Protest वायरल हुए वीडियो में ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ प्रदर्शनों के कारण जाम में फंसी अपनी स्कूल बस के बीच में खड़ा उक्त बच्चा दिख रहा है।वीडियो के अनुसार किसी व्यक्ति द्वारा यह पूछे जाने पर क्या उसे डर लग रहा है, तो वह रोते हुए रुमाल से अपना चेहरा और आंखें पोछते हुए नजर आ रहा है।

Read More: रेल यात्रियों को फिर करना पड़ेगा परेशानियों का सामना, रेलवे ने रद्द की 18 ट्रेने, ये है वजह 

वीडियो में दिख रहा है कि बस में कुछ और लड़के और लड़कियां हैं और सभी स्कूल ड्रेस में हैं। बस में एक महिला जो संभवतः शिक्षिका या कोई अन्य है बच्चों को आश्वस्त करते हुए सुनायी दे रही है कि उन्हें डरने की कोई जरूरत नहीं। वीडियो की सत्यता की तत्काल पुष्टि नहीं हो सकी है। हालांकि, बिहार में गत तीन दिन से हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं।

Read More: फीमेल स्टार ने बिना टॉप पहने शेयर की तस्वीर, यूजर्स बोले – ‘ कितनी ऑसम है यार’ 

पूर्व चुनाव रणनीतिकार और अब राजनीति में आए प्रशांत किशोर ने जहानाबाद में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान प्रदर्शनकारियों से हिंसा से दूर रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ‘‘हिंसा से उनका आंदोलन कमजोर होगा। अगर वे शांत रहेंगे तो उनकी आवाज सुनने को सरकार मजबूर होगी।’’

Read More: पेशेवरों को UGC ने दिया बड़ा तोहफा, नौकरी के चलते PHD नहीं कर पा रहे कंप्लीट, तो पढ़े ये खबर… 

 
Flowers