Agni Prime Missile: भारत ने आसमान में रचा एक और इतिहास, इस मिसाइल का किया सफल परीक्षण

India successfully test fired Agni Prime missile, you will be surprised to know the specialty भारत ने आज उड़ीसा में न्यू जनरेशन अग्नि प्राइम न्यू जनरेशन मिशाइल का सफल परीक्षण किया गया है

  •  
  • Publish Date - October 21, 2022 / 04:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

Agni Prime Missile: मिशाइलों की दुनिया में भारत ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। भारत ने आज उड़ीसा में न्यू जनरेशन अग्नि प्राइम न्यू जनरेशन मिशाइल का सफल परीक्षण किया गया है। भारत ने ये परीक्षण 0945 घंटे में किया हैं।इसी के साथ भारत ने एक इतिहास रच दिया है। रक्षा जानकारों के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार परीक्षण उड़ान के दौरान, मिसाइल ने अधिकतम सीमा की यात्रा की और सभी परीक्षण उद्देश्यों को सफलतापूर्वक पूरा किया गया। अग्नि प्राइम मिसाइल के लगातार तीसरे सफल उड़ान परीक्षण के साथ, प्रणाली की सटीकता और विश्वसनीयता स्थापित की गई है। 

Read More: सरकार बनी तो कर्ज माफ, पुरानी पेंशन भी होगी बहाल, पूर्व सीएम का जनता से वादा

Agni Prime Missileपूरे प्रक्षेप पथ को कवर करने के लिए टर्मिनल बिंदु पर दो डाउन रेंज जहाजों सहित विभिन्न स्थानों पर तैनात रडार, टेलीमेट्री और इलेक्ट्रो ऑप्टिकल ट्रैकिंग सिस्टम जैसे कई रेंज इंस्ट्रूमेंटेशन द्वारा प्राप्त डेटा का उपयोग करके सिस्टम के प्रदर्शन को मान्य किया गया है। साथ ही साथ बेहतरीन कवरेज किया गया हैं। 

Read More: दिल खोलकर पीजिए दारू, युवाओं से इस सरकार ने की अपील, कहा- मजबूत होगी देश की इकोनॉमी

ये है मिसाइल की खासियत

Agni Prime Missile आपको बता दें कि इसी तरह बैलेस्टिक मिसाइल में प्रोपलेंट होते हैं से कुछ दूर तक ले जाते हैं और फिर इससे अलग होकर गिर जाते हैं। वॉर हेड फिर अब तक मिली शक्ति से टारगेट तक अपनी यात्रा पूरी करते हैं। इसमें एक चौथाई से भी कम वक़्त तक इंजन ऑन रहता है। पृथ्वी का गुरुत्वाकर्षण इसे अपनी तरफ खींचता है, इसलिए बैलेस्टिक मिसाइल को पहले ऊपर की तरफ ले जाया जाता है और फिर यह कर्व बनाते हुए टारगेट पर जाती है। बैलेस्टिक मिसाइल की स्पीड ज़्यादा होती है। यह दुश्मन को संभलने का मौका नहीं देती। कुछ समय पहले ही भारत ने अग्नि 5 (Agni-5) का भी सफल परीक्षण किया है, जिसकी रेंज 5500 किलोमीटर है। अग्नि 5 बैलेस्टिक मिसाइल इतनी दूरी 20 मिनट में ही तय कर लेती है।

Read More: Ex PM Imran Khan: यहां पूर्व प्रधानमंत्री नहीं लड़ सकेंगे चुनाव, EC ने घोषित किया अयोग्य