Agneepath Scheme : नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर देख के अलग-अलग राज्यों में हिंसा की आग भड़क रही है। इसका सबसे ज्यादा असर बिहार में देखने को मिल रहा है। बिहार के समस्तीपुर और लखीसराय में ट्रेन को आग के हवाले कर दिया। योजना को लेकर समस्तीपुर और लखीसराय में युवाओं की भीड़ ने कई AC कोच में आग लगा दी। जिसके बाद एसी कोच की बोगियां धू-धू कर जलने लगीं।
इसके साथ ही उत्तरप्रदेश के बलिया रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ भी की गई। बता दें कि गुरुवार को भी अग्निपथ योजना के विरोध में कई राज्यों के युवाओं में उबाल देखने को मिला था। कई जगह आगजनी हुई थी, रेल और सड़क मार्ग को रोका गया था। इस योजना के विरोध में उत्तर प्रदेश के बलिया में युवक सड़कों पर उतर गएइस योजना के विरोध में उत्तर प्रदेश के बलिया में युवक सड़कों पर उतर गए।
अग्निपथ योजना के विरोध में बक्सर के बिहिया थाना के SI राम स्वरूप ने कहा कि हंगामा और हिंसा करने वालों में ज्यादातर नगर के लोग थे। उन्होंने बताया कि इसमें छात्र की संख्या कम थी, ज्यादातर नगर के लोगों ने इस हिंसा में हिस्सा लिया। इसके साथ ही उन्होनें बताया कि ऐसा लग रहा था जैसे सभी भाड़े पर लाए गए हों। हिंसा में एसआई राम स्वरूप के साथ दो अन्य रेलवे कर्मचारी घायल हो गए हैं।
ऐसे में विपक्ष को केंद्र सरकार को घेरने का अच्छा मौका मिल गया है। देश में हिंसा के बीच केंद्र सरकार की इस नई योजना का राजनीतिक दलों ने भी विरोध करना शुरू कर दिया है। इसके बचाव में यूपी के मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि विपक्ष ने पहले किसानों को भड़काया और अब जवानों को भड़का रहा है।
Read More : अग्निपथ भर्ती योजना: भर्ती की आग में आखिर क्यों जल रहा है बिहार? ऐसे समझिए
इस योजना के विरोध में गुरुवार को बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की गई जिसमें पुलिस ने 16 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने करीब 650 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसके अलावा युवाओं ने बिहिया रेलवे स्टेशन पर जमकर विरोध किया और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया। छात्रों ने अप और डाउन लाइन पर बैठकर योजना के विरोध में नारेबाजी की। छात्रों के हंगामा के चलते कई ट्रेनों के बाधित होने की खबर है।
Read More : Edible Oil Price: सस्ता हुआ खाने का तेल, 20 रुपये तक कम हुई इस ब्रांड की कीमत
असम में कोयला खदान में फंसे एक और मजदूर का…
2 hours ago