तिरुवनंतपुरम, 14 मार्च (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के सांसद के. राधाकृष्णन ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों का इस्तेमाल न केवल केरल, बल्कि पूरे भारत में केंद्र के राजनीतिक विरोधियों को दबाने के लिए किया जा रहा है।
राधाकृष्णन ने करुवन्नूर सहकारी बैंक घोटाला मामले में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए मिले ईडी के नोटिस पर पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए यह आरोप लगाया।
सांसद ने कहा कि नोटिस में करुवन्नूर मामले का जिक्र नहीं है और इसके बजाय उनसे बैंक खातों और भूमि रिकॉर्ड सहित अपनी संपत्ति का विवरण देने को कहा गया है।
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने एक पत्र भेजकर कहा है कि संसद सत्र चलने के कारण मैं अभी एजेंसी के सामने पेश नहीं हो सकता। सत्र खत्म होने के बाद मैं एजेंसी के सामने पेश हो जाऊंगा।’’
केरल के अलाथुर लोकसभा क्षेत्र से सांसद राधाकृष्णन ने कहा कि वह किसी भी जांच का सामना करने के लिए तैयार हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘वे मेरी अर्जित संपत्तियों की तलाश कर रहे हैं। उन्हें जांच करने दीजिए और पता लगाने दीजिए।’’
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, ईडी ने करुवन्नूर सेवा सहकारी बैंक में कथित अनियमितताओं से जुड़े धनशोधन के मामले में राधाकृष्णन को 15 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया है।
उन्होंने कहा कि उन्हें धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपना बयान दर्ज करने के लिए कहा गया है।
भाषा हक हक देवेंद्र
देवेंद्र