अग्रवाल समुदाय ने भारत के सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है: ओम बिरला

अग्रवाल समुदाय ने भारत के सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है: ओम बिरला

  •  
  • Publish Date - January 5, 2025 / 10:34 PM IST,
    Updated On - January 5, 2025 / 10:34 PM IST

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को कहा कि अग्रवाल समुदाय ने भारत के सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

लोकसभा सचिवालय के अनुसार, बिरला ने कहा कि समुदाय ने लगातार हाशिए पर पड़े व्यक्तियों और समुदायों को समाज की मुख्यधारा में शामिल किया है, जिससे समावेशी विकास को बढ़ावा मिला है।

बिरला ने यहां अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा आयोजित ‘अग्र अलंकरण समारोह’ की अध्यक्षता करते हुए यह टिप्पणी की।

उन्होंने सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने में समुदाय के प्रयासों की सराहना की तथा भारत के स्वतंत्रता संग्राम और विभिन्न परोपकारी प्रयासों में उनकी भूमिका का भी जिक्र किया।

भाषा प्रीति दिलीप

दिलीप