Ruckus In Delhi After Watching Chhava

Ruckus In Delhi: फिल्म छावा देखने के बाद युवकों ने अकबर और बाबर के नाम पर लगे बोर्ड में किया पेशाब, जमकर मचाया उत्पात

Ruckus In Delhi: फिल्म छावा देखने के बाद युवकों ने अकबर और बाबर के नाम पर लगे बोर्ड में किया पेशाब, जमकर मचाया उत्पात

Edited By :  
Modified Date: February 22, 2025 / 05:18 PM IST
,
Published Date: February 22, 2025 5:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • फिल्म छावा को लेकर राजधानी में बवाल
  • युवकों ने अकबर, बाबर और हुमायूं रोड का नाम ​बदलने की मांग की
  • शिवाजी के पोस्टर चिपकाए और दूध से उनका अभिषेक भी किया
  • अकबर रोड के बोर्ड पर पेशाब किया और बाबर रोड के साइन बोर्ड पर कालिख पोत

नई दिल्ली। Ruckus In Delhi:  इन दिनों देशभर में विक्की कौशल की फिल्म छावा ने धूम मचाई हुई है। जिसे लेकर पीएम मोदी तक ने तारीफ की है। इस फिल्म को मिमी और लुका छुपी जैसी फिल्मों के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। वहीं इस फिल्म को लेकर राजधानी में बवाल मच गया है। इन लोगों ने अकबर, बाबर और हुमायूं रोड का नाम ​बदलने की मांग की है। इतना ही नहीं इन उपद्रवियों ने बाबर रोड के साइन बोर्ड पर कालिख भी पोत दी। साथ ही शिवाजी के पोस्टर चिपकाए और दूध से उनका अभिषेक भी किया।

Read More: 7th Pay Commission: एक अप्रैल से लागू होगी नई पेंशन स्कीम, सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी 

दरअसल, राजधानी दिल्ली के रहने वाले दक्ष चौधरी ने छत्रपति शिवाजी पर बनी फिल्म छावा देखने के बाद उसने दिल्ली में अकबर रोड के बोर्ड पर पेशाब किया तो बाबर रोड के साइन बोर्ड पर कालिख पोत दी। मालूम हो कि यह पहली बार नहीं है कि जब ऐसा पहली बार हो है। मिली जानकारी के अनुसार दक्ष चौधरी पहले भी इस तरह की हरकतें कर चुके हैं। वहीं एक बार फिर दक्ष ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर इन साइन बोर्ड्स पर शिवाजी के पोस्टर चिपकाए और दूध से उनका अभिषेक किया और नारेबाजी करते हुए धमकी दी कि अगर इन सड़कों का नाम नहीं बदला गया तो बोर्ड उखाड़कर ले जाएंगे।

Read More: Mahakal Lok Light And Sound Show: महाकाल लोक में लाइट एंड साउंड शो की तैयारियां तेज,अब शिव तांडव और शहर का पौराणिक इतिहास देखेंगे श्रद्धालु

Ruckus In Delhi:  बताया गया कि, दक्ष चौधरी और उसके साथ खुद को गोरक्षक अकबर रोड के साइन बोर्ड पर पेशाब करता दिखा गया था। इसके बाद वे लोग बोर्ड पर अकबर का नाम मिटाते हैं और वहां शिवाजी का पोस्टर लगाते हैं। साथ ही कहा कि, आज से अकबर रोड का नाम छत्रपति शिवाजी मार्ग है। आप राष्ट्रवादी सरकार हैं तो इस रोड का नाम जल्द से जल्द बदलें। हम कोई देशद्रोही नहीं है, ना कोई ऐसा काम कर रहे हैं।