31 साल बाद जम्मू-कश्मीर के त्राल से हुआ हिजबुल मुजाहिदीन का खात्मा, रातभर ऑपरेशन चलकर जवानों ने तीन आतंकियों को किया ढेर

31 साल बाद जम्मू-कश्मीर के त्राल से हुआ हिजबुल मुजाहिदीन का खात्मा, रातभर ऑपरेशन चलकर जवानों ने तीन आतंकियों को किया ढेर

  •  
  • Publish Date - June 26, 2020 / 05:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

जम्मू-कश्मीर: कोरोना संकट के बीच देश की सीमा जम्मू-कश्मीर में तनाव का दौर लगातार जारी है। इसी कड़ी में सेना के जवानों ने कल पुलवामा जिले में रात अभियान चलाकर तीन आतंकियों को ढेर कर दिया। इसके साथ ही त्राल क्षेत्र से हिजबुल मुजाहिदीन के आंतवादियों का खात्मा हो गया। इस बात की पुष्टि स्थानीय पुलिस ने की है।

Read More: VHP नेता रवि विश्वकर्मा की गोली मारकर हत्या, अज्ञात बदमाशों ने कार रोककर की ताबड़तोड़ फायरिंग

स्थानीय पुलिस का कहना है कि 1989 के बाद ऐसा पहली बार हुआ है, जब सेना के जवानों ने इलाके से हिजबुल मुजाहिदीन के आंतवादियों को पूरी तरह खात्मा कर दिया है। ज्ञात हो कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद गुरुवार को सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के त्राल के चीवा उलार इलाके में घेराबंदी एवं तलाश अभियान शुरू किया। इसके बाद हुई मुठभेड़ में जवानों ने तीन आतंकियों को मार गिराया।

Read More: ‘किल कोरोना मिशन’ के तहत अब हर घर होगी जांच, हर शहर और गांव में कोरोना संदिग्धों को तलाशने के लिए सर्वे निर्देश जारी

इससे पहले सेना के एक प्रवक्ता ने कहा था चीवा (पुलवामा) अभियान में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। अब तक दो क्लाशनिकोव (एके) राइफलें बरामद की हैं।

Read More: गलवान घाटी की घटना के बाद चीनी सामानों की बिक्री में आई कमी, दुकानदार बोले- अब नहीं करेंगे ऑर्डर