Lok Sabha Chunav 2024: बारामूला में धारा 370 हटने के बाद दिखी लोकतंत्र की ताकत, पहली बार हुआ रिकॉर्ड तोड़ मतदान | Lok Sabha Chunav 2024

Lok Sabha Chunav 2024: बारामूला में धारा 370 हटने के बाद दिखी लोकतंत्र की ताकत, पहली बार हुआ रिकॉर्ड तोड़ मतदान

Lok Sabha Chunav 2024: बारामूला में धारा 370 हटने के बाद दिखी लोकतंत्र की ताकत, पहली बार हुआ रिकॉर्ड तोड़ मतदान

Edited By :  
Modified Date: May 20, 2024 / 10:24 PM IST
,
Published Date: May 20, 2024 10:19 pm IST

नयी दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने सोमवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर का बारामूला निर्वाचन क्षेत्र पिछले आठ लोकसभा चुनावों में ‘‘सर्वाधिक’’ मतदान की ओर अग्रसर है, जहां शाम पांच बजे तक 54.21 प्रतिशत मतदान दर्ज किया जा चुका है। इस लोकसभा सीट पर कुल 17,37,865 मतदाता हैं।

Read More: Kawardha Accident News: कवर्धा में दर्दनाक हादसे पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने जताया दुख, पोस्ट शेयर कर कही ये बड़ी बात… 

आयोग ने एक बयान में कहा कि श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र में 38.49 प्रतिशत के रिकॉर्ड मतदान के बाद, बारामूला अब पिछले आठ लोकसभा चुनावों में अपने सबसे अधिक मतदान की ओर अग्रसर है। इसमें कहा गया कि बारामूला, कुपवाड़ा, बांदीपोरा और बडगाम जिलों में शाम पांच बजे तक 54.21 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

Read More: Lok Sabha Elections 2024 LIVE Updates : सिनेमा जगत की कई ​हस्तियां पहुंच रही वोट डालने, लोगों से कर रहे खास ये अपील 

बारामूला संसदीय क्षेत्र में 2,103 मतदान केंद्रों पर वोट डाला गया, जिसका सीधा प्रसारण हुआ। निर्वाचन आयोग ने कहा कि पूरे निर्वाचन क्षेत्र में सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया और उत्साही मतदाताओं की लंबी कतारें वोट डालने के लिए इंतजार कर रही हैं। आयोग ने कहा कि 2019 में निर्वाचन क्षेत्र में 34.6 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि 1989 में यह मात्र 5.48 प्रतिशत था।

Read More: Ratlam Swimming Pool News: डॉल्फिन स्वीमिंग पूल पर बड़ी लापरवाही, एक युवक की चली गई जान, सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना 

बारामूला सीट से इस बार 22 उम्मीदवार मैदान में हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद मुकाबले में प्रमुख उम्मीदवारों में से हैं। रशीद फिलहाल जेल में बंद हैं। इससे पहले, लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में श्रीनगर सीट पर 38.49 प्रतिशत मतदान हुआ था, जो 1996 के बाद से सबसे अधिक है। अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद घाटी में यह पहला आम चुनाव है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers