After Pankaja Munde's defeat, a supporter committed suicide

Bjp Worker Suicide : भाजपा नेता की हार के बाद समर्थक ने की आत्महत्या, फांसी लगाकर दी जान

Bjp Worker Suicide : पंकजा मुंडे की हार बर्दाश्त नहीं करने की वजह से अब तक उनके दो समर्थकों ने आत्महत्या की है।

Edited By :  
Modified Date: June 17, 2024 / 07:02 AM IST
,
Published Date: June 17, 2024 7:02 am IST

नई दिल्ली : Bjp Worker Suicide : लोकसभा चुनाव में कई नेताओं को हार का सामना करना पड़ता है। नेताओं की हार के बाद उनके समर्थकों में भी निराशा का माहौल है। वहीं लोकसभा चुनाव में बीड में पंकजा मुंडे के हारने के बाद काफी तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है। पंकजा मुंडे की हार बर्दाश्त नहीं करने की वजह से अब तक उनके दो समर्थकों ने आत्महत्या की है। जानकारी के मुताबिक़ लोकसभा में मुंडे की हार के बाद बीड जिले में एक और पंकजा मुंडे समर्थक ने फांसी लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया है।

यह भी पढ़ें : Bakrid 2024 Wishes : आज है बकरीद का त्योहार, इस खास मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये शुभकामना संदेश

पंकजा मुंडे ने की थी कार्यकर्ताओं से अपील

Bjp Worker Suicide : आत्महत्या करने वाले युवक का नाम गणेश (उर्फ) हरिभाऊ भाऊसाहेब बडे है। लोकसभा नतीजे के बाद पंकजा मुंडे आज से बीड जिले के आभार दौरे पर हैं और इसी दौरान इस तरह की घटना से शहर में खलबली मच गई है। पिछले दिनों पंकजा मुंडे ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि, वो आत्महत्या जैसा कदम न उठायें। उन्होंने सभी को अपनी शपथ दी थी। ऐसे में अब ये आत्महत्या की घटना सामने आई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp