Punjab AAP News

Punjab AAP News: दिल्ली में हार के बाद सौरभ भारद्वाज को मिली ‘पंजाब AAP’ की कमान, मनीष सिसादिया को दी गई ये बड़ी जिम्मेदारी

Punjab AAP News: दिल्ली में हार के बाद सौरभ भारद्वाज को मिली 'पंजाब AAP' की कमान, मनीष सिसादिया को दी गई ये बड़ी जिम्मेदारी |

Edited By :  
Modified Date: March 21, 2025 / 02:50 PM IST
,
Published Date: March 21, 2025 2:48 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज को अपनी दिल्ली इकाई का नया अध्यक्ष घोषित किया।
  • वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को पंजाब के पार्टी मामलों का प्रभारी नियुक्त किया।

नई दिल्ली। Punjab AAP News: पिछले महीने विधानसभा चुनाव में अपने गढ़ दिल्ली में हार जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को संगठनात्मक फेरबदल की घोषणा करते हुए पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज को अपनी दिल्ली इकाई का नया अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को पंजाब के पार्टी मामलों का प्रभारी नियुक्त किया।

read more: Chaitra Navratri 2025 Shubh Muhurat: 30 मार्च से शुरू हो रही चैत्र नवरात्रि, इस मुहूर्त में करें घटस्थापना, इन मंत्रों के जाप से प्रसन्न होंगी मां दुर्गा 

भारद्वाज ने गोपाल राय का स्थान लिया है, जबकि सिसोदिया ने पंजाब का प्रभार संभाला है। पंजाब देश का एकमात्र राज्य है जहां वर्तमान में आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता में है। ये निर्णय आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के आवास पर आप की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक के दौरान लिए गए।

बदलावों की घोषणा करते हुए आप महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने कहा कि गोपाल राय को गुजरात का प्रभार दिया गया है, जहां पार्टी अपना आधार बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है। राज्यसभा सदस्य पाठक को आप के छत्तीसगढ़ मामलों का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि पंकज गुप्ता पार्टी की गोवा इकाई की अगुवाई करेंगे। पार्टी ने मेहराज मलिक को पार्टी की जम्मू कश्मीर इकाई का प्रमुख बनाया है। पाठक ने कहा कि बैठक में दिल्ली में भाजपा के ‘अधूरे’ वादों पर भी चर्चा हुई, जिसमें 2,500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता और महिलाओं को मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देना शामिल है।

आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली में कौन सा संगठनात्मक फेरबदल किया है?

आम आदमी पार्टी ने सौरभ भारद्वाज को दिल्ली इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है, जबकि मनीष सिसोदिया को पंजाब के पार्टी मामलों का प्रभारी बनाया गया है।

गोपाल राय को किस राज्य का प्रभार सौंपा गया है?

गोपाल राय को गुजरात का प्रभार सौंपा गया है, जहां पार्टी अपना आधार बढ़ाने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

पंजाब में आम आदमी पार्टी की स्थिति क्या है?

पंजाब देश का एकमात्र राज्य है जहां वर्तमान में आम आदमी पार्टी सत्ता में है।

पार्टी में अन्य कौन से बदलाव किए गए हैं?

संदीप पाठक को छत्तीसगढ़ मामलों का प्रभारी बनाया गया है, पंकज गुप्ता को गोवा इकाई का अध्यक्ष और मेहराज मलिक को जम्मू कश्मीर इकाई का प्रमुख बनाया गया है।