dust storm Alert issued : गुजरात। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया कि इन दो राज्यों की ओर धूल भरी आंधी तेजी से आगे बढ़ रही है। अगले 12 घंटे जोखिम भरे हैं। लोगों को अलर्ट रहने को कहा गया है। यह तूफान पाकिस्तान से आ रहा है जहां सामान्य जनजीवन पर खासा असर पड़ा है। ऐसी ही आशंका भारत में भी जताई जा रही है।
पाकिस्तान से मिली जानकारी के अनुसार, कराची में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पश्चिमी पाकिस्तान से चली धूल भरी आंधी ने यहां के सामान्य जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। तूफान के कारण दृश्यता लगभग 500 मीटर से भी कम हो गई। सौराष्ट्र तट पर शनिवार दोपहर से धूल भरी हवाएं चल रही हैं। द्वारका और पोरबंदर में हवा की गति 10 किमी प्रति घंटे से अधिक थी और दृश्यता एक किलोमीटर से भी कम थी।
पढ़ें- साल 2021 के सर्वश्रेष्ठ टी20 क्रिकेटर बने रिजवान
राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में भी मौसम ऐसे ही रंग दिखा रहा है। मध्य प्रदेश से खबर है कि यहां बादल छाए हैं। छिटपुट बारिश की आशंका है वहीं प्रदेश में सर्दी का आखिरी दौर 24 जनवरी से 30 जनवरी तक रहेगा।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को यूपी केसहारनपुर, देवबंद, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, हस्तिनापुर, चांदपुर, किठौर, अमरोहा, मुरादाबाद, गढ़मुक्तेश्वर, संभल के आसपास हल्की तीव्रता रुक-रुक कर बारिश / बूंदा बांदी जारी रहेगी। इस कारण तापमान में गिरावट आएगी।