7th Pay Commission Latest News
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने 3 फीसदी महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बढ़ाने का ऐलान कर दिया। इस ऐलान के बाद केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्त इजाफा होगा। यह महंगाई भत्ता 1 जुलाई से ही लागू होगा। मुमकिन है कि यह महंगाई भत्ता दिवाली से पहले आने वाली सैलरी में कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स की पेंशन में जुड़कर आ जाए।
पढ़ें- इन स्मार्टफोन्स पर 1 नवंबर से नहीं चलेगा WhatsApp, देखिए लिस्ट में कहीं आपका मोबाइल भी तो नहीं?
पहले उन कर्मचारियों की बात कर लेते हैं जिनकी बेसिक सैलरी 20 हजार रुपए है। वास्तव में महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी पर कैलकुलेट की जाती है। अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 20 हजार रुपए है तो उसका महंगाई भत्ता 31 फीसदी के हिसाब से 6200 रुपए हो जाएगा। जबकि 28 फीसदी के हिसाब से यह महंगाई भत्ता 5600 रुपए था।
पढ़ें- फ्लाइट में यात्री की तबीयत बिगड़ने पर इंदौर में उतारा गया विमान, नहीं बच सकी जान
जबकि 17 फीसदी के हिसाब से 3400 रुपए था। इसका मतलब है कि जुलाई से अब तक महंगाई भत्ते में 14 फीसदी के हिसाब से 2800 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है।7th Pay Commission Latest News in Hindi : जिस दिन केंद्रीय कर्मचारियों को बीते कुछ हफ्तों का इंतजार वो आखिर गुरुवार को आ ही गया। केंद्र सरकार ने 3 फीसदी महंगाई भत्ता और महंगाई राहत बढ़ाने का ऐलान कर दिया।
पढे़ं- देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 15,786 नए केस, 231 मरीजों ने गंवाई जान
20 हजार सैलरी पाने वालों को कितना फायदा
पहले उन कर्मचारियों की बात कर लेते हैं जिनकी बेसिक सैलरी 20 हजार रुपए है। वास्तव में महंगाई भत्ता बेसिक सैलरी पर कैलकुलेट की जाती है। अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 20 हजार रुपए है तो उसका महंगाई भत्ता 31 फीसदी के हिसाब से 6200 रुपए हो जाएगा।
पढ़ें- फूड पॉइजनिंग से पीड़ित ITBP, CAF के 21 जवान अब खतरे से बाहर, सीएम बघेल ने दिए बेहतर इलाज के निर्देश
जबकि 28 फीसदी के हिसाब से यह महंगाई भत्ता 5600 रुपए था। जबकि 17 फीसदी के हिसाब से 3400 रुपए था। इसका मतलब है कि जुलाई से अब तक महंगाई भत्ते में 14 फीसदी के हिसाब से 2800 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है।