लद्दाख में मुंहतोड़ जवाब मिलने के बाद अरुणाचल के पास चीन ने बसा लिए 3 गांव

लद्दाख में मुंहतोड़ जवाब मिलने के बाद अरुणाचल के पास चीन ने बसा लिए 3 गांव

  •  
  • Publish Date - December 6, 2020 / 02:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

नई दिल्ली। चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। लद्दाख के बाद अब अरुणाचल प्रदेश से लगे सीमा पर तीन गांवों का निर्माण कर दिया है। चीन ने ये निर्माण बुम ला पास किया है, जो कि पश्चिमी अरुणाचल प्रदेश में भारत, चीन और भूटान के बीच त्रिकोणीय जंक्शन के करीब स्थित है। इस क्षेत्र में भारत और चीन के बीच सीमा को लेकर विवाद है और यह नया निर्माण अरुणाचल प्रदेश की सीमा के साथ चीन के अपने क्षेत्रीय दावों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।

पढ़ें- #IBC24AgainstDrugs: 900 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ 2 युवक गिरफ्तार, रायपुर, भिलाई और दुर्ग में करते थे बिक्री

इस रिपोेर्ट में पेश की गई नई सैटेलाइट इमेज ऐसे समय सामने आई है जब एक हफ्ते पहले भूटानी क्षेत्र में चीनी गांवों को बसाने की तस्वीरें सामने आई थीं। यह डोकलाम की उस साइट से करीब सात किलोमीटर दूर है, जहां वर्ष 2017 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच संघर्ष की स्थिति बनी थी।

पढ़ें- 8 दिसंबर को नहीं मिलेंगी दूध-फल और सब्जियां, शादी समारोह और आपातकालीन सेवाओं …

दिखाई गई तस्वीरें प्लैनेट लैब्स से हासिल की गई हैं। 17 फरवरी 2020 तक इस क्षेत्र में सिर्फ एक गांव दिख रहा है। इसमें 20 से ज्यादा संरचनाएं (घर) नजर आ रही हैं, इन्हें Chalets (आमतौर पर पहाड़ी क्षेत्र में बनाए जाने वाले लकड़ी के घर) माना जा रहा है, जिसे लाल रंग की छत के जरिये आसानी से पहचाना जा सकता है। दूसरी तस्वीर, 28 नवंबर की है, जिसमें कम से कम 50 स्ट्रेक्चर के साथ तीन अतिरिक्त एन्क्लेव नजर आ रहे हैं।

पढ़ें- ‘आदिपुरुष’ में रावण का मानवीय पक्ष रखने वाले बयान प…

ये गांव चीनी क्षेत्र में स्थित हैं और इनका निर्माण ऐसे समय में किया जा रहा है जब पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की फौजें आमने-सामने हैं। 1962 के युद्ध के बाद दोनों देश तनाव के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं। भारत और चीन ने सीमा पर भारी तैनाती कर रखी है। आठ दौर की सैन्य वार्ता होने के बावजूद अब तक कोई ठोस नतीजा नहीं निकल सका है।