रांची: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने छठ पूजा पर रोक लागाने का निर्देश वापस ले लिया है, साथ ही नदी तालाबों के किनारे छठ पूजा मनाने की अनुमति दे दी है। बता दें कि छठ पूजा पर पाबंदी लगाने के बाद प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक दलों ने इसका विरोध शुरू कर दिया था, जिसके बाद सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया है।
हेमंत सोरेन ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रदेश के नदी-तालाबों में छठ पूजा किया जा सकेगा। सरकार की कोशिश होगी कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि के साथ छठ पर्व मनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि हो सके तो घर में ही छठ मनाइए। कई सालों से हजारों लोग अपने घरों में ही छठ मनाते रहे हैं।
It has been decided that #ChhathPuja can be celebrated at river banks & ponds while following all #COVID19 protocols like wearing masks & maintaining social distancing: Jharkhand CM Hemant Soren.
Jharkhand Govt yesterday issued an order to not permit #ChhathPuja in water bodies. pic.twitter.com/jAarvMYmEG
— ANI (@ANI) November 17, 2020