नदी-तालाब के किनारे मना सकेंगे छठ पूजा, विरोध के बाद सीएम हेमंत कुमार ने वापस लिया रोक लगाने का फैसला

नदी-तालाब के किनारे मना सकेंगे छठ पूजा, विरोध के बाद सीएम हेमंत कुमार ने वापस लिया रोक लगाने का फैसला

  •  
  • Publish Date - November 17, 2020 / 04:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

रांची: झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने छठ पूजा पर रोक लागाने का निर्देश वापस ले लिया है, साथ ही नदी तालाबों के किनारे छठ पूजा मनाने की अनुमति दे दी है। बता दें कि छठ पूजा पर पाबंदी लगाने के बाद प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक दलों ने इसका विरोध शुरू कर दिया था, जिसके बाद सरकार ने अपना फैसला वापस ले लिया है।

Read More: ‘लव जिहाद’ पर सियासी दांव! एमपी में अगले सत्र में बनेगा कानून, गैर जमानती धाराओं में दर्ज होगा मामला

हेमंत सोरेन ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए प्रदेश के नदी-तालाबों में छठ पूजा किया जा सकेगा। सरकार की कोशिश होगी कि लोग सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि के साथ छठ पर्व मनाएं। उन्होंने यह भी कहा कि हो सके तो घर में ही छठ मनाइए। कई सालों से हजारों लोग अपने घरों में ही छठ मनाते रहे हैं।

Read More: दिल्ली दौरे से वापस लौटे सीएम भूपेश बघेल, बोले- छत्तीसगढ़ के प्रस्तावों पर केंद्रीय गृह मंत्रालय आयोजित करेगा अलग बैठक