फिरदौस के बाद बांग्लादेशी नागरिक गाजी नूर ने किया टीएमसी के लिए प्रचार, बीजेपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत

फिरदौस के बाद बांग्लादेशी नागरिक गाजी नूर ने किया टीएमसी के लिए प्रचार, बीजेपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत

फिरदौस के बाद बांग्लादेशी नागरिक गाजी नूर ने किया टीएमसी के लिए प्रचार, बीजेपी ने चुनाव आयोग से की शिकायत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: April 17, 2019 12:31 pm IST

कोलकाता । पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी ने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत की है। शिकायत के मुताबिक टीएमसी के लिए बांग्लादेशी नागरिक गाजी नूर प्रचार कर रहे हैं। बीजेपी ने चुनाव आयोग को लिखे शिकायती पत्र के साथ ही प्रमाण के लिए वीडियो फुटेज भी दिया है। चुनाव आयोग को लिखे लेटर में बीजेपी ने कहा है कि दमदम लोकसभा सीट से टीएमसी प्रत्याशी सौगत रॉय के रोड शो में गाजी नूर शामिल हुए।

ये भी पढ़ें- रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का कांग्रेस पर बड़ा आरोप, पाक पीएम के बयान को बताया विपक्ष की

बीजेपी ने प्रमाण के लिए एक पेन ड्राइव जमा की है, जिसमें दो घंटे के रोडशो का वीडियो फुटेज है। बीजेपी ने यह भी कहा है कि यह ना सिर्फ वीजा नियमों का उल्लंघन है बल्कि गाजी नूर की यह गतिविधि उन्हें भारत में अवैध नागरिक भी बनाती है। बता दें कि इससे पहले बांग्लादेशी ऐक्टर फिरदौस अहमद का वीजा चुनाव प्रचार करने के कारण ही रद्द किया जा चुका है।

 ⁠

ये भी पढ़ें- प्रेमश्री को पसंद नहीं आया पति का सांवला रंग, उठाया ये खौफनाक कदम

भारतीय जनता पार्टी ने टीएमसी के खिलाफ की गई शिकायत में यह भी लिखा है कि भारत में वीजा के नियमों के मुताबिक, टेंपरेरी बिजनस वीजा के तहत 12 तरह की गतिविधियों की अनुमति है और उसमें चुनाव प्रचार करना शामिल नहीं है। बता दें कि बीते दिनों चुनाव प्रचार करने के मामले में ही बांग्लादेशी कलाकार फिरदौस अहमद का वीजा कैंसल किया जा चुका है।

<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>BJP writes to Election Commission alleging campaign by a Bangladeshi National Gaazi Noor for TMC MP candidate Sougata Roy in Dum Dum, West Bengal <a href=”https://t.co/lafWVD8rSH”>pic.twitter.com/lafWVD8rSH</a></p>&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1118453192201662464?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 17, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>


लेखक के बारे में