7th pay commission latest News: DA के बाद अब इन भत्तों में भी होगा इजाफा! सरकारी कर्मचारियों के लिए आ गई बड़ी खबर

7th pay commission latest News: इस वजह से केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी में भी बड़ा इजाफा हुआ। महंगाई भत्ता अब 53% होने के बाद सवाल है कि क्या सरकार पिछली बार की तरह अन्य भत्ते भी बढ़ाएगी? जो आइए इसके बार में ​जानते हैं।

  •  
  • Publish Date - October 27, 2024 / 04:17 PM IST,
    Updated On - October 27, 2024 / 04:17 PM IST

7th pay commission latest News: कुछ दिनों पहले ही केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 3% का इजाफा किया है। जिसके बाद अब कर्मचारियों का भत्ता 53% हो गया है। अब केंद्रीय कर्मचारियों के मन में अन्य भत्तों में बढ़ोतरी को लेकर भी कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।

दरअसल, पिछली बार जब डीए में बढ़ोतरी की गई थी तब भत्ता 50% हो गया था। इसके बाद सरकार ने कई अन्य भत्ते भी बढ़ा दिए। इस वजह से केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सैलरी में भी बड़ा इजाफा हुआ। महंगाई भत्ता अब 53% होने के बाद सवाल है कि क्या सरकार पिछली बार की तरह अन्य भत्ते भी बढ़ाएगी? जो आइए इसके बार में ​जानते हैं।

पहले जान लें बढ़ोतरी की वजह

7th pay commission latest News दरअसल, 7वें वेतन आयोग ने सिफारिश की है कि जब महंगाई भत्ता 50% से अधिक हो जाए तो हाउस रेंट अलाउंस यानी एचआरए समेत कुछ अन्य भत्ते भी बढ़ाए जाएं। इसी के तहत सरकार के अलग-अलग विभाग ने अन्य भत्ते में बढ़ोतरी की थी। इसमें एचआरए, स्पेशल अलाउंस, एजुकेशन अलाउंस जैसे भत्ते शामिल हैं।

अब सवाल है कि क्या एचआरए समेत अन्य भत्ते इस बार भी बढ़ेंगे? इस पर एक्सपर्ट की माने तो हम इस बार अन्य भत्तों में वृद्धि नहीं देखेंगे। सरल शब्दों में सरकार की आधिकारिक अधिसूचना या नीति के बिना भारत में एचआरए जैसे भत्तों में कोई संशोधन नहीं होगा, भले ही डीए 53% का आंकड़ा छू ले।

बेसिक सैलरी में मर्ज होगा डीए?

वहीं एक्सपर्ट के हवाले से इस सवाल का जवाब दिया गया है कि बेसिक सैलरी में डीए मर्ज होगा या नहीं? तो एक्सपर्ट के मुताबिक बढ़ा हुआ डीए केंद्र सरकार के कर्मचारी के बेसिक सैलरी में शामिल नहीं किया जाएगा। बता दें कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के मुताबिक सरकार साल में दो बार भत्ता बढ़ाती है। यह बढ़ोतरी जनवरी से जून और जुलाई से दिसंबर अवधि तक के लिए होती है।

read more: Inauguration Of SIMS Hospital : चिकित्सा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ को मिलेगी बड़ी सौगात, धनतेरस के दिन पीएम मोदी करेंगे 100 बिस्तर वाले अस्पताल का वर्चुअल शिलान्यास 

read more: Diwali Date And Shubh Muhurat 2024 : 31 अक्टूबर या 1 नवंबर कब मनाई जाएगी दिवाली? एक क्लिक में जानें लक्ष्मी पूजा का सटीक मुहूर्त