नईदिल्ली। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु ने रविवार को बताया कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बुखार लगने के बाद मैंने टेस्ट कराया, जिसका नतीजा कोरोना पॉजिटिव आया।
ये भी पढ़ें: अब आवाज से होगी कोरोना की जांच, आदित्य ठाकरे बोले- संकट के सयम में साबित होगी…
वहीं, कोरोना वायरस से संक्रमित और मनिपाल अस्पताल में भर्ती कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की हालत स्थिर है। अस्पताल के निदेशक डॉ मनीष राय ने शनिवार रात को बताया कि मुख्यमंत्री का इलाज जारी है और उनकी हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री येदियुरप्पा विशेषज्ञों की एक टीम की निगरानी में हैं।
ये भी पढ़ें: इडुक्की भूस्खलन: आज फिर मिले 16 लोगों के शव, हादसे में अब तक 42 लोग…
येदियुरप्पा को 02 अगस्त की रात कोरोना वायरस संक्रमित होने के बाद डॉक्टरों के निर्देश पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री अस्पताल से ही फाइलों पर हस्ताक्षर करने के अलावा समीक्षा बैठकों में भी हिस्सा ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें: प्रिंयका गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- केंद्र सरकार की न…
येदियुरप्पा ने ट्वीट किया था, “ मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि, मेरी तबियत ठीक है, परन्तु डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं।” येदियुरप्पा ने बीते कुछ दिनों के दौरान अपने संपर्क में आए लोगों से भी अपना ध्यान रखने और अलग जगह में रहने का अनुरोध किया था।