नई दिल्ली : Fire in Delhi Hospital: देश की राजधानी दिल्ली के बेबी केयर हॉस्पिटल में लगी आग का मामला अभी थमा नहीं था कि, मंगलवार को एक और बड़े अस्पताल में आग लग गई। आग लगने के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। वहीं आग लगने की सुचना मिलटने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँच चुकी है और आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।
Fire in Delhi Hospital: मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को देश की राजधानी दिल्ली में स्थित आई मंत्रा हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई है। आग लगने के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। हालांकि आग लगने की सूचना दमकल विभाग को मिलने के बाद मौके पर दमकल की पञ्च गाड़ियां मौजूद है और आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है। आग कैसे लगी अभी तक वजहों का पता नहीं चल पाया है। लेकिन मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है। आई मंत्रा हॉस्पिटल में आग लगने के बाद मरीजों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जा रहा है, ताकि कोई बड़ी घटना ना हो।
Fire in Delhi Hospital: बता दें कि, इससे पहले शनिवार को बेबी केयर सेंटर में ऑक्सीजन रिफिलिंग के समय आग लग गई है। जिससे 7 बच्चों की मौत हो गई। वहीं पांच बच्चे जख्मी हुए हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बेबी केयर सेंटर में आग लगने के बाद दिल्ली पुलिस ने अस्पताल के मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। हालांकि अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद वह फरार हो गया था। फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल के अनुसार शनिवार देर रात 11:32 बजे सूचना मिली थी कि न्यू बॉर्न बेबी केयर अस्पताल में आग लग गई है। सूचना के बाद दमकल की 16 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था।