After 68 years Air India Back to Tata Group Welcome back, Air India

68 साल बाद Air India की घर वापसी, रतन टाटा ने Tweet कर कहा- ‘Welcome back, Air India’

रतन टाटा ने Tweet कर कहा- 'Welcome back, Air India'! After 68 years Air India Back to Tata Group Ratan Tata Says Welcome back, Air India

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: October 8, 2021 4:58 pm IST

नई दिल्ली: एयर इंडिया का संचालन 68 साल बाद एक बार फिर टाटा समूह करेगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने अनुमति दे दी है। दरअसल टाटा संस ने एयर इंडिया के संचालन की सबसे ऊंची बोली लगाई थी। बताया गया कि टाटा संस ने एयर इंडिया के लिए 18 हजार करोड़ रुपए की बोली लगाई थी। दीपम सचिव तुहीन कांता पांडे ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसके ऐलान किया।

Read More: 1 दिसंबर से नाहरगढ़ किले के वन क्षेत्र में संचालित रेस्टोरेंट्स होंगे बंद, निर्देश जारी 

मिली जानकारी के अनुसार टाटा सन्स की एयर इंडिया और इसके दूसरे वेंचर एयर इंडिया एक्सप्रेस में 100 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जबकि ग्राउंड-हैंडलिंग कंपनी एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में भी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। निवेश एवं लोक संपत्ति एवं प्रबंधन विभाग सचिव ने बताया कि टाटा की 18,000 करोड़ रुपए की सफल बोली में 15,300 करोड़ रुपए का कर्ज लेना और बाकी नकद भुगतान शामिल है।

Read More: 16 अक्टूबर से ऐसे सरकारी कर्मचारियों को भेज दिया जाएगा छुट्टी पर, जिन्होंने नहीं लगवाई वैक्सीन: DDMA

वहीं, एयर इंडिया की घर वापसी पर रतन टाटा ने ट्वीट कर लिखा है कि “Welcome back, Air India,”!

Read More: रेलवे में निकली 3000 से अधिक पदों पर भर्ती, 10वीं पास युवा भी कर सकेंगे आवेदन, मिलेगी बंपर सैलरी

 
Flowers