नई दिल्ली: एयर इंडिया का संचालन 68 साल बाद एक बार फिर टाटा समूह करेगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने अनुमति दे दी है। दरअसल टाटा संस ने एयर इंडिया के संचालन की सबसे ऊंची बोली लगाई थी। बताया गया कि टाटा संस ने एयर इंडिया के लिए 18 हजार करोड़ रुपए की बोली लगाई थी। दीपम सचिव तुहीन कांता पांडे ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसके ऐलान किया।
Read More: 1 दिसंबर से नाहरगढ़ किले के वन क्षेत्र में संचालित रेस्टोरेंट्स होंगे बंद, निर्देश जारी
मिली जानकारी के अनुसार टाटा सन्स की एयर इंडिया और इसके दूसरे वेंचर एयर इंडिया एक्सप्रेस में 100 फीसदी हिस्सेदारी होगी, जबकि ग्राउंड-हैंडलिंग कंपनी एयर इंडिया एसएटीएस एयरपोर्ट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में भी 50 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी। निवेश एवं लोक संपत्ति एवं प्रबंधन विभाग सचिव ने बताया कि टाटा की 18,000 करोड़ रुपए की सफल बोली में 15,300 करोड़ रुपए का कर्ज लेना और बाकी नकद भुगतान शामिल है।
वहीं, एयर इंडिया की घर वापसी पर रतन टाटा ने ट्वीट कर लिखा है कि “Welcome back, Air India,”!
Welcome back, Air India 🛬🏠 pic.twitter.com/euIREDIzkV
— Ratan N. Tata (@RNTata2000) October 8, 2021