30 साल मेहनत कर किसान ने बना डाली 3 किलोमीटर लंबी नहर, तोहफे में आनंद महिंद्रा देंगे ट्रैक्टर

30 साल मेहनत कर किसान ने बना डाली 3 किलोमीटर लंबी नहर, तोहफे में आनंद महिंद्रा देंगे ट्रैक्टर

  •  
  • Publish Date - September 19, 2020 / 11:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

पटना: भारत में शायद ही कोई हो जो ‘दशराथ मांझी’ को न जानता हो। दरअसल दशरथ मांझी ने पहाड़ काटकर रास्ता बनाया था। दशरथ के इस हौसले की कहानी पर बॉलीवुड में बाकायदा एक फिल्म तक बनाई गई थी। ऐसा ही एक मामला बिहार के गया जिले से सामने आया है, जहां लौंगी मांझी नाम के एक किसान ने 30 साल मेहनत कर 3 किलोमीटर लंबी नहर खोद डाली है। बताया जा रहा है कि इलाके के किसानों को खेती के लिए पानी नहीं मिल पाता था। इसलिए लॉंगी ने 30 साल लगातार मेहनत कर नहर बना डाली। लौंगी की इस मेहनत पर कारोबारी आनंद महिंद्रा ने तारीफ की है और ट्रैैक्टर देने का वादा किया है।

Read More: 22 सितंबर से 1 अक्टूबर तक रहेगा लॉकडाउन, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

आनंद महिंद्रा ने ट्वीट कर कहा है कि उनको ट्रैक्टर देना मेरा सौभाग्य होगा” इतना ही नहीं आनंद महिंद्रा ने लौंगी मांझी द्वारा बनाए गए इस नहर की तुलना ताजमहल और पिरामिड से भी की। उन्होनें कहा कि, महिंद्रा राइज के लिए यह सौभाग्य होगा कि वो हमारा ट्रैक्टर प्रयोग करें।

Read More: मोदी सरकार की नीतियों पर शिवसेना ने उठाए सवाल, अटल बिहारी वाजपेयी के समय के NDA को लेकर कही ये बात

मामला बिहार के गया जिले के कोठीलवा गांव का है। जहां के रहने वाले लौंगी मांझी ने 30 सालों में अपने गांव में 3 किलोमीटर लंबी नहर बना डाली।

Read More: पेट्रोल-डीजल पर इस राज्य सरकार ने बढ़ाया उपकर, सरकार को होगी 500 करोड़ की अतिरिक्त आय