श्रीनगर में एडवोकेट बाबर कादरी की गोली मारकर हत्या, अज्ञात बंदूकधारियों ने दिया वारदात को अंजाम

श्रीनगर में एडवोकेट बाबर कादरी की गोली मारकर हत्या, अज्ञात बंदूकधारियों ने दिया वारदात को अंजाम

  •  
  • Publish Date - September 24, 2020 / 03:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद दहशतगर्द लगातार तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। वे आए दिन क्षेत्र के नेताओं और बड़ी हस्तियों को निशाना बनाने का काम कर रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि श्रीनगर में एडवोकेट बाबर कादरी की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं, सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस कार्रवाई कर रही है।

Read More: कोरोना वायरस ने ले ली कांग्रेस विधायक की जान, सियासी गलियारों में शोक

मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरुवार शाम की है। बताया गया कि आज शाम कुछ अज्ञात बदूकधारी एडवोकेट कादरी के घर पर घूस आए और उन्हें गोलियों से भून डाला। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हमला किसने किया और इसके पीछे क्या वजह रही है। बता दें कि इससे पहले जुलाई में आतंकियों ने बांदीपोरा जिले में बीजेपी नेता की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Read More: IAS आर प्रसन्ना को मिला चिकित्सा शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार, सहकारिता विभाग के हैं सचिव