“स्टैच्यू ऑफ यूनिटी” को बेचने OLX पर दिया विज्ञापन, कीमत 30,000 करोड़

"स्टैच्यू ऑफ यूनिटी" को बेचने OLX पर दिया विज्ञापन, कीमत 30,000 करोड़

  •  
  • Publish Date - April 6, 2020 / 07:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

अहमदाबाद। गुजरात में एक अनोखा मामला सामने आया है। एक शख्स ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की बिक्री के लिए एक ऑनलाइन विज्ञापन जारी किया है। वहीं इसकी कीमत 30,000 करोड़ बताया है। इधर इसकी जानकारी मिलते ही आला अफसरों में हड़कंप मच गया।

Read More News: तेंदुए ने किया मासूम पर हमला, ग्रामीणों के आने पर चढ़ा पेड़ पर, अज्ञात जानवर के हमले में एक हिरण 

नर्मदा जिले के केवडिया में पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है। डिप्टी कमिश्नर निलेश दुबे ने जानकारी दी है कि OLX ने ये विज्ञापन बिना वेरिफाई किए डाला था। हमने इसके खिलाफ पुलिस शिकायत दर्ज़ की है। बता दें कि अज्ञात शख्स ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को बेचने की वजह भी बताई है।

Read More News: लोगों को मुनाफाखोरी से बचाने जैन समाज की पहल, सस्ती दर पर जरूरी समानों का किट पहुं

खबरों की माने तो उसने कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए मेडिकल बुनियादी ढांचे और अस्पतालों पर होने वाले सरकारी खर्च को पूरा करने के लिए इस प्रतिमा को 30,000 करोड़ रुपये में बिक्री के लिए विज्ञापन जारी किया गया। वहीं अब मामले का उजागर होने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। शिकायत दर्ज करने के बाद युवक की पतासाजी में जुट गई है।

Read More News: सेलेब्स को पसंद आया पीएम मोदी का दिया जलाने का आइडिया, आलिया ने सुनाई अपनी दिलचस्प