भाजपा नेता लालकृष्ण आडवानी की तबीयत बिगड़ी, डॉक्टरों की टीम की निगरानी में इलाज जारी

lalkrishna advani health update: आडवाणी की हालत स्थिर, फिलहाल चिकित्सकों की निगरानी में : अस्पताल सूत्र

  •  
  • Publish Date - July 4, 2024 / 01:40 PM IST,
    Updated On - July 4, 2024 / 02:55 PM IST

नयी दिल्ली। lalkrishna advani health update:  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी की स्वास्थ्य स्थिति ‘स्थिर’ है और चिकित्सकों का एक दल उनकी निगरानी कर रहा है। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

आडवाणी (96) को बुधवार को यहां अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कुछ दिन पहले उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया था। उन्हें एम्स में एक रात रखने के बाद छुट्टी दे दी गई थी।

read more:  Team India का Delhi Airport पर Welcome | Team India का Delhi Airport पर धमाकेदार स्वागत

अपोलो अस्पताल के एक सूत्र ने बृहस्पतिवार को बताया, ‘‘गत रात अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद उनकी (आडवाणी की) हालत आज स्थिर है। वह फिलहाल तंत्रिका विज्ञान विभाग में चिकित्सकों के एक दल की निगरानी में हैं।’’

पूर्व उप प्रधानमंत्री को बुधवार रात करीब नौ बजे अपोलो अस्पताल लाया गया था। उनके साथ उनकी बेटी प्रतिभा आडवाणी थीं। अस्पताल के एक सूत्र ने बुधवार रात को बताया कि आडवाणी को तंत्रिका विज्ञान विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. विनीत सूरी की निगरानी में भर्ती कराया गया।

read more:  Hot Sexy Video: इस हॉट मॉडल की बोल्डनेस ने बढ़ाया पारा, पतली कमर देख मचल उठा फैंस का दिल, वायरल हुआ सेक्सी वीडियो