नई दिल्ली: बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ गई है, उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती करवाया गया है। अभी वे डॉक्टरों की निगरानी में है और उनका इलाज जारी है। पिछले कई महीनों से आडवाणी की तबीयत खराब चल रही थी, बढ़ती उम्र की वजह से उन्हें कई समस्यों का सामना करना पड़ा था। माना जा रहा है कि बुधवार को रात को उनकी सेहत में ज्यादा गिरावट आई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।
#WATCH | Delhi: Veteran BJP leader LK Advani has been admitted to AIIMS where he is stable and under observation.
Visuals from outside AIIMS. https://t.co/GJiZTDk2Nc pic.twitter.com/ZADZIMGz1B
— ANI (@ANI) June 26, 2024
वैसे तो आडवाणी का समय-समय पर हेल्थ चेक अप होता रहता है, लेकिन इस बार शाम को उन्हें कुछ ठीक महसूस नहीं हुआ और उसी वजह से तुरंत एम्ल ले जाया गया। इस समय बीजेपी नेता को जरियाट्रिक डिपार्टमेंट में रखा गया है, यह विभाग बुजुर्गों की बीमारियों का ही ध्यान रखता है। अभी तक आडवाणी की सेहत को लेकर ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है, कहा जा रहा है कि अभी वे स्थिर हैं।
सनातन धर्म पर दिए अपने बयान पर कायम हूं: केरल…
2 hours ago