Advani admitted to AIIMS after his health deteriorated

LK Advani Hospitalized Today: बिगड़ी लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत.. आनन-फानन में AIIMS में करायें गए दाखिल, जानें अब कैसी हैं स्थिति

अभी तक आडवाणी की सेहत को लेकर ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है, कहा जा रहा है कि अभी वे स्थिर हैं।

Edited By :  
Modified Date: June 27, 2024 / 09:58 AM IST
,
Published Date: June 27, 2024 8:47 am IST

नई दिल्ली: बीजेपी नेता लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ गई है, उन्हें दिल्ली के AIIMS में भर्ती करवाया गया है। अभी वे डॉक्टरों की निगरानी में है और उनका इलाज जारी है। पिछले कई महीनों से आडवाणी की तबीयत खराब चल रही थी, बढ़ती उम्र की वजह से उन्हें कई समस्यों का सामना करना पड़ा था। माना जा रहा है कि बुधवार को रात को उनकी सेहत में ज्यादा गिरावट आई और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा।

Sam Pitroda Latest News: चुनाव होते ही विवादित नेता सैम पित्रोदा की कांग्रेस में वापसी.. फिर बने चेयरमैन, BJP ने लिया निशाने पर..

Advani admitted to AIIMS after his health deteriorated

वैसे तो आडवाणी का समय-समय पर हेल्थ चेक अप होता रहता है, लेकिन इस बार शाम को उन्हें कुछ ठीक महसूस नहीं हुआ और उसी वजह से तुरंत एम्ल ले जाया गया। इस समय बीजेपी नेता को जरियाट्रिक डिपार्टमेंट में रखा गया है, यह विभाग बुजुर्गों की बीमारियों का ही ध्यान रखता है। अभी तक आडवाणी की सेहत को लेकर ज्यादा डिटेल सामने नहीं आई है, कहा जा रहा है कि अभी वे स्थिर हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers