आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खिरी का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है। हालांकि इस वीडियो का लखीमपुर की घटना से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन जो वीडियो सामने आया है, उससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है। दरअसल वायरल वीडियो में रामलीला के मंच पर रासलीला होते नजर आ रहा है। बता दें कि इस वायरल वीडियो की पुष्टि IBC24 नहीं करता है।
जी हां, वायरल वीडियो में कुछ युवतियां रामलीला के मंच पर फिल्मी गानों पर डांस करती हुई नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि मामला जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अमूवारी नारायणपुर गांव का है। यहां रामलीला का आयोजन किया गया है। इस दौरान मंच पर बार बालाओं ने भोजपुरी गानों पर जमकर ठुमके लगाए। वहीं लोगों ने भी धार्मिक आयोजन में जमकर नोट उड़ाए।
सोमवार को वीडियो वायरल होने से कमेटी की किरकिरी हो रही। यह भी दावा किया जा रहा है कि यह इसी वर्ष का वीडियो है। बता दें कि इस आयोजन के लिए जिला प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली गई है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर आयोजकों के खिलाफ तरह-तरह की टिप्पणी देखने को मिल रही है।
Maharashtra Politics News : नए सीएम की हलचल के बीच…
10 hours ago