इंफाल, 24 जनवरी (भाषा) मणिपुर कांग्रेस के अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र ने शुक्रवार को दावा किया कि राज्य का प्रशासन संभालने में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार की अक्षमता ने लोगों के बीच विभाजन पैदा कर दिया जिससे विमर्श के लिए कोई जगह नहीं बची है।
पार्टी की युवा शाखा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के अभिनंदन कार्यक्रम में मेघचंद्र ने कहा कि कांग्रेस समाज के सभी समुदायों को समायोजित करती है।
राज्य में मई 2023 से मेइती और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए (जिसमें 250 से अधिक लोग मारे गए और हजारों लोग बेघर हो गए) कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्य भर में ‘कष्ट और पीड़ा’ है और इनका समाना करने के लिए युवा नेताओं के समर्पण की आवश्यकता है।
मेघचंद्र ने कहा, ‘‘मणिपुर में प्रशासन चलाने में अधिकारियों की अक्षमता के कारण लोगों के बीच विभाजन हो गया है और विमर्श के लिए कोई जगह नहीं बची है। हम ऐसी स्थिति में हैं जहां हर क्रिया की प्रतिक्रिया होती है।’’
भाषा संतोष अविनाश
अविनाश