एडीएम मौत: केरल मानवाधिकार आयोग ने जांच शुरू कर रिपोर्ट मांगी

एडीएम मौत: केरल मानवाधिकार आयोग ने जांच शुरू कर रिपोर्ट मांगी

  •  
  • Publish Date - October 16, 2024 / 04:00 PM IST,
    Updated On - October 16, 2024 / 04:00 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 16 अक्टूबर (भाषा) केरल राज्य मानवाधिकार आयोग ने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) नवीन बाबू की मौत के सिलसिले में बुधवार को कन्नूर जिला पंचायत अध्यक्ष पी. पी. दिव्या के खिलाफ कार्रवाई की मांग वाली शिकायत पर जांच शुरू की।

आयोग के न्यायिक सदस्य के. बैजुनाथ ने जिला प्रशासन को नोटिस जारी किया और जिलाधिकारी तथा जिला पुलिस प्रमुख को मामले की जांच कर दो सप्ताह के भीतर रिपोर्ट दाखिल करने के निर्देश दिए।

आयोग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि अधिवक्ता वी. देवदास की शिकायत के आधार पर यह निर्देश दिया गया है।

विज्ञप्ति के अनुसार, देवदास ने आरोप लगाया कि बाबू को उनके विदाई समारोह में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता दिव्या ने अपमानित किया जिसके बाद उन्होंने आत्महत्या कर ली। कार्यक्रम में दिव्या को आधिकारिक रूप से आमंत्रित भी नहीं किया गया था।

विज्ञप्ति में कहा गया कि आयोग इस मामले पर 19 नवंबर को कन्नूर के सरकारी गेस्ट हाउस में होने वाली अगली बैठक में विचार करेगा।

शिकायत में बाबू के परिवार के लिए मुआवजा और उनके आश्रितों के लिए रोजगार की मांग की गई है।

जिलाधिकारी अरुण के. विजयन की मौजूदगी में एडीएम के सहकर्मियों की ओर से बाबू के लिए आयोजित किए गए विदाई समारोह में दिव्या ने उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे।

अधिकारी की मौत का पता तब चला जब तहसीलदार के पद पर तैनात उनकी पत्नी और उनके बच्चे मंगलवार सुबह उन्हें लेने के लिए चेंगन्नूर रेलवे स्टेशन गए। बाबू को पथनमथिट्टा में एडीएम का पदभार संभालना था।

जब बाबू ट्रेन में नहीं मिले तो परिवार ने उसके मोबाइल फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

इसके बाद परिजन ने कन्नूर में उनके सहकर्मियों से संपर्क किया जिन्होंने तलाशी के दौरान बाबू को उनके सरकारी आवास पर फंदे से लटका हुआ पाया।

भाषा यासिर मनीषा

मनीषा