नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जिस विमान में चलते हैं क्या आप उसकी खूबियां जानते हैं। आइए आपको बताते हैं बोइंग 747-200B के बारे में।
पढ़ें- त्राल में 3 आतंकियों का एनकाउंटर, जन्नत जाने वालों को सेना ने पहुंच…
ट्रम्प के भारत दौरे से पहले ही अमेरिकी सेना का विशेष विमान एयरफोर्स-1 अहमदाबाद पहुंच गया है। इस विमान में सीक्रेट सर्विस के अफसर आए हैं जो सुरक्षा के बंदोबस्त देखेंगे। ट्रम्प 24 फरवरी को यहां आएंगे।
पढ़ें- ट्रंप के काफिले की गाड़ियां पहुंची अहमदाबाद, सेना के उपग्रह को लाइव..
विमान की खूबियां
अधिकतम स्पीड 965 किमी प्रति घंटा
इसे जमीन से न्यूक्लियर हमले से सुरक्षित बनाता है
इलेक्ट्रॉनिक जैमर दुश्मन की मिसाइल से भी बचाता है
हवा में फ्यूल भरने में सक्षम
इलेक्ट्रॉनिक तकनीक से दुश्मन के सिस्टम को खराब कर सकता है
मदद से हवा में हवा और हवा से जमीन पर संवाद संभव
कार्गो विमान c-141 स्टारलिफ्टर में राष्ट्रपति की बुलेट फ्रूफ कार
होती है जो एयरफोर्स वन के साथ सफर करता है
अंदर 4000 स्क्वायर फिट जगह तीन स्तर पर मौजूद
प्रेसिडेंट्स सुइट-1 इसमें बड़ा ऑफिस टॉयलेट और कॉन्फ्रेंस रूम मौजूद
बैठने की क्षमता 70
मेडिकल सुइट-1
इसे ऑपरेशन रूम की तरह इस्तेमाल में लाया जा सकता है, एक डॉक्टर स्थाई तौर पर मौजूद रहता है
खाने की सुविधा- एक बार में 100 लोगों को खिलाने में सक्षम
सोने की सुविधा
वरिष्ठ सलाहकारस सीक्रेट सर्विस अधिकारियों, प्रेस कर्मियों और दूसरे मेहमानों के लिए सुविधा
पढ़ें- मौत से लड़ रहे अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन से मांगी माफी, ट्वीट कर दी…
इस विमान की ऊंचाई 6 मंजिला बिल्डिंग से ज्यादा है। इसके पंखों का फैलाव 195 फीट और लंबाई 232 फीट है।