अधीर रंजन ने शाह से कहा: नगा समूहों के साथ हुए समझौतों का क्रियान्वयन किया जाए

अधीर रंजन ने शाह से कहा: नगा समूहों के साथ हुए समझौतों का क्रियान्वयन किया जाए

  •  
  • Publish Date - April 18, 2022 / 07:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल (भाषा) लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह किया कि नगा मुद्दे के समाधान के लिए केंद्र सरकार और नगा समूहों के बीच हुए दो समझौतों का क्रियान्वयन किया जाए।

चौधरी ने शाह को लिखे पत्र में यह भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत राजीव गांधी ने 1980 के दशक में नगा समूहों से बिना शर्त बातचीत का प्रस्ताव दिया था और 1997 में इन समूहों के साथ बातचीत की शुरुआत हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा समय में दो ऐसे समझौतें हैं जो नगा समूहों और केंद्र सरकार के बीच हुए हैं…संबंधित पक्ष इन समझौतों पर क्रियान्वयन की मांग कर रहे हैं। मैं आपसे आग्रह करता हूं कि इन समझौतों का क्रियान्वयन किया जाए।’’

कांग्रेस नेता ने नगा समूहों एनएससीएन (आईएम) और ‘नगा नेशन पोलिटिकल ग्रुप’ (एनएनपीजी) के छह छड़ों के साथ हुए समझौतों का उल्लेख किया।

भाषा हक हक उमा

उमा