एंटी टेरर कॉन्फ्रेंस-2024 |Anti-Terror Conference-2024

Anti-Terror Conference-2024: केंद्रीय गृहमंत्री ने किया ‘आतंकवाद विरोधी सम्मेलन-2024’ का उद्घाटन, कहा – ‘आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस..’

Anti-Terror Conference-2024: केंद्रीय गृहमंत्री ने किया 'आतंकवाद विरोधी सम्मेलन-2024' का उद्घाटन, कहा - 'आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस..'

Edited By :  
Modified Date: November 7, 2024 / 01:24 PM IST
,
Published Date: November 7, 2024 1:23 pm IST

एंटी टेरर कॉन्फ्रेंस-2024: नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज 7 नवंबर को एंटी टेरर कॉन्फ्रेंस-2024 का उद्घाटन किया। इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि, हम आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आजादी के 75 साल बीत चुके हैं, आतंकवाद के खिलाफ हमारी ठोस रणनीति है। हमने आतंक से लड़ने वाली एजेंसियों को मजबूत किया है। आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नारे को आज भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है। भारत के अंदर आतंकवाद से लड़ने के लिए एक मजबूत इकोसिस्टम तैयार हुआ है।

Read More: All Employees Get Paid Leave: कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, मतदान वाले दिन मिलेगी पेड लीव की सुविधा, जानें किन्हें मिलेगा लाभ 

केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि, देश की आंतरिक सुरक्षा और सीमाओं की सुरक्षा बनाए रखने के लिए अब तक 36,468 पुलिस कर्मियों ने बलिदान दिया है। मैं आज उन सभी को उनके सर्वोच्च बलिदान देने के जज्बे के लिए श्रद्धांजलि देना चाहता हूं और देश की ओर से उनके परिवारों को भी धन्यवाद देना चाहता हूं।

Read More: Raipur South By-Election: दक्षिण विधानसभा में फूटा लोगों का गुस्सा, भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों का हो रहा विरोध 

अमित शाह ने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी के देश का प्रधानमंत्री बनने के 10 साल के भीतर भारत सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ ठोस रणनीति अपनाई। आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के उनके नारे को आज भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया ने स्वीकार किया है। भारत के अंदर आतंकवाद से लड़ने के लिए एक मजबूत इकोसिस्टम तैयार हुआ है।” हालाँकि, अभी भी बहुत काम किया जाना बाकी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के ‘आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस’ के आह्वान की दुनिया ने सराहना की है।

Read More: UP Update: रेलवे स्टेशन में पहले युवती से की दोस्ती, फिर धोखे से घर लाकर मिटाई हवस, दोस्त से भी संबंध बनाने के लिए किया मजबूर 

वार्षिक सम्मेलन पिछले कुछ वर्षों में राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करने वाले मुद्दों और आतंकवाद से उत्पन्न होने वाले खतरों पर विचार-विमर्श के लिए परिचालन बलों, तकनीकी, कानूनी और फोरेंसिक विशेषज्ञों और आतंकवाद-रोधी एजेंसियों के लिए एक बैठक बिंदु के रूप में उभरा है। बयान में कहा गया है कि सम्मेलन का मुख्य फोकस ‘संपूर्ण सरकारी दृष्टिकोण’ की भावना में आतंकवाद के खतरे के खिलाफ समन्वित कार्रवाई के लिए चैनल स्थापित करके विभिन्न हितधारकों के बीच तालमेल विकसित करना और भविष्य की नीति निर्माण के लिए ठोस इनपुट प्रस्तुत करना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers