अभिनेत्री यामी गौतम ने ऊना में मां चिंतपूर्णी मंदिर में पूजा की

अभिनेत्री यामी गौतम ने ऊना में मां चिंतपूर्णी मंदिर में पूजा की

  •  
  • Publish Date - January 11, 2025 / 07:03 PM IST,
    Updated On - January 11, 2025 / 07:03 PM IST

ऊना (हिमाचल प्रदेश), 11 जनवरी (भाषा) अभिनेत्री यामी गौतम ने शनिवार को ऊना जिले में मां चिंतपूर्णी के प्रसिद्ध मंदिर में अपने परिवार के सदस्यों के साथ पूजा-अर्चना की।

मंदिर के मुख्य पुजारी रविंद्र शिंदा पूजा-अर्चना के दौरान यामी और उनके परिवार के साथ थे।

मंडी जिले से ताल्लुक रखने वालीं और ‘विक्की डोनर’, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘ए थर्सडे’ और ‘आर्टिकल 370’ जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए मशहूर अभिनेत्री को मंदिर के पुजारियों और अन्य ने माता चिंतपूर्णी की एक तस्वीर भेंट की। यामी फिलहाल राज्य के विभिन्न शक्तिपीठों की यात्रा कर रही हैं।

यामी ने कहा कि वह हिमाचल प्रदेश के देवी-देवताओं में गहरी आस्था रखती हैं और उनका आशीर्वाद लेने के लिए अपने परिवार के साथ यहां आई हैं।

यामी और उनके पति फिल्मकार आदित्य धर का एक बेटा है।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप