भुवनेशवर: आज देशभर में लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान होना है। (Actress Varsha Priyadarshini took membership of BJD) सभी दल के और निर्दलीय नेताओं की किस्मत आज ईवीएम में कैद हो जाएगी। वही दूसरी तरफ पार्टियों में नए नेताओं, नेत्रियों की एंट्री जारी हैं।
दरअसल ओडिशा में आम चुनाव से पहले ऑलिवुड एक्ट्रेस वर्षा प्रियदर्शनी आज बीजू जनता दल (बीजद) में शामिल हो गईं. उन्हें भुवनेश्वर के शंख भवन में एक कार्यक्रम के दौरान राज्यसभा सांसद सस्मित पात्रा की उपस्थिति में बीजद पार्टी में शामिल किया गया।
Loksabha Chunav 2024: लोकसभा के पहले चरण का मतदान आज, 21 राज्यों की 102 लोकसभा सीटों पर होगी वोटिंग
बीजद जॉइन करने के बाद एक्ट्रेस वर्षा प्रियदर्शिनी ने कहा, मैं मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं। नवीन पटनायक की पर्सनालिटी और जनता के बीच उनकी साफ सुथरी इमेज मुझे हमेशा इंस्पायर करती है। (Actress Varsha Priyadarshini took membership of BJD) वह बोलने में कम और काम करने में ज्यादा विश्वास करते हैं। मुझे बीजद में शामिल होने का अवसर देने के लिए मैं उनकी बहुत आभारी हूँ।
बता दें कि एक्ट्रेस वर्षा प्रियदर्शिनी केंद्रपाड़ा से सांसद अनुभव मोहंती की पूर्व पत्नी हैं. कुछ महीने पहले उड़ीसा उच्च न्यायालय द्वारा तलाक की याचिका मंजूर किए जाने के बाद कपल कानूनी रूप से अलग हो गए। एक्टर से राजनेता बने प्रियदर्शिनी के एक्स हसबैंड और सांसद अनुभव मोहंती ने बीजद छोड़ दिया जिसके बाद में उन्होंने बीजेपी जॉइन कर ली।
▶️ओडिशा में आम चुनाव से पहले ओडिया एक्ट्रेस वर्षा प्रियदर्शनी बीजू जनता दल (बीजद) में शामिल#Odisha |#FilmActress | #VarshaPriyadarshini | #BijuJanataDal | #BJD | #Bhubaneswar | @VarshaPriyadar3 pic.twitter.com/YJ3IFECbDB
— IBC24 News (@IBC24News) April 19, 2024
आज पहले चरण का मतदान
लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग आज होगी। पहले चरण में 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर मतदान होगा। बता दें कि पहले चरण में कई केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री की साख दांव पर लगी है। शाम तक पहले चरण का मतदान पूरा होने के साथ ही 10 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के चुनाव खत्म हो जाएंगे।
varsha priyadarshini child,
varsha priyadarshini mother name,
varsha priyadarshini family,
varsha priyadarshini father name,
barsha priyadarshini wikipedia,
varsha priyadarshini photo,
अदालत ने जांच में ‘गंभीर चूक’ के लिए दो पुलिस…
57 mins ago