Actress Tanuja admitted to hospital : मुंबई। बीते जमाने की मशहूर अदाकारा तनुजा को उम्र संबंधी समस्याओं के कारण रविवार शाम को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों के अनुसार 80 वर्षीय अभिनेत्री जुहू स्थित एक अस्पताल के सघन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं।
Actress Tanuja admitted to hospital : जानकारी अनुसार बताया गया है कि वह निगरानी में हैं। उन पर इलाज का असर हो रहा है। चिंता की कोई बात नहीं है। लोकप्रिय अभिनेत्री तनुजा ने कई हिंदी और बंगाली फिल्मों में काम किया है। वह गुजरे जमाने की स्टार शोभना समर्थ और निर्माता कुमारसेन समर्थ की बेटी हैं।
वह बीते जमाने की मशहूर अदाकारा नूतन की बहन और लोकप्रिय स्टार काजोल की मां हैं। तनुजा को ‘बहारें फिर भी आएंगी’, ‘ज्वेल थीफ’, ‘हाथी मेरे साथी’ और ‘मेरे जीवन साथी’ जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।