नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून को लेकर देश में चारों तरफ से प्रतिक्रिया आ रही है। बॉलीवुड के कई हस्तियों ने भी सोशल मीडिया के जरिए अपने विचार व्यक्त कर रहे हैं। ताजा ट्वीट बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा का आया है। दीया ने नागरिकता कानून के खिलाफ ट्वीट कर अपनी बात रखी है। इस ट्वीट का जवाब फराह खान ने दिया है।
Read More News:मेरी मां हिंदू है, मेरे बायोलॉजिकल पिता एक ईसाई थे, मेरे दत्तक पिता…
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने ट्वीट लिखा- ‘मेरी मां हिंदू है और मेरे बायोलॉजिकल पिता ईसाई हैं, जबकि मेरे एडॉप्टेड फादर एक मुसलमान हैं. सभी दस्तावेजों में मेरा धर्म का स्टेटस खाली रहता है. क्या धर्म बताएगा कि मै भारतीय हूं? ऐसा कभी नहीं हुआ और उम्मीद करती हूं कि न ही कभी होगा. एक भारत…।
My mother is a Hindu, my biological father was a Christian, my adopted father – a Muslim. In all official documents, my religion status stays blank. Does religion determine I am an Indian? It never did and I hope it never does. #OneIndia #India
— Dia Mirza (@deespeak) December 18, 2019
Read More News: राष्ट्रपति पर लगा सत्ता का दुरूपयोग करने का आरोप, देना पड़ सकता है ..
दीया मिर्जा के इसी ट्वीट को रिट्वीट कर फराह खान जवाब दिया है, उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ‘मेरे पिता मुस्लिम हैं, मां पारसी है। मेरे भाई-बहनों ने हिंदुओं से शादी की है। मेरे बच्चों के भाई बहन मुस्लिम, हिंदी, ईसाई हैं। हम सभी धर्मों के त्योहार मनाते हैं, हम मानवता का जश्न मनाते हैं। सभी फॉर्म में मैं खुद को भारतीय लिखती हूं। धर्म कभी भी मुझे परिभाषित नहीं करेगा।’ इस तरह बॉलीवुड की नामचीन हस्तियां सीएए को लेकर अपना विरोध दर्ज कर रही हैं।
My father is a Muslim, my mother a Parsi. My sisters and brothers married to Hindus. My children nieces and nephews,Muslims, Hindus, Christian.We celebrate all religious festivities,we celebrate Humanity. In all forms I write “Indian” .Religion does not & never will define me. https://t.co/QIUS0QmJsE
— Farah Khan (@FarahKhanAli) December 18, 2019
Read More News:रेप के मामले में बरी होते ही युवक ने नाबालिग को शादी का झांसा देकर …