Andhra Pradesh Assembly Election 2024: एक्टर पवन कल्याण की पार्टी ने NDA गठबंधन से तोड़ा नाता, इस वजह से लिया ये बड़ा फैसला

  •  
  • Publish Date - October 5, 2023 / 01:04 PM IST,
    Updated On - October 5, 2023 / 01:05 PM IST

Andhra Pradesh Assembly Election 2024: नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले साल होने हैं। मगर अभी से यहां का सियासी पारा गर्म होने लगा है। पवन कल्याण की जनसेना पार्टी ने इसी कड़ी में बीजेपी की अगुवाई वाली एनडीए से अपना नाता तोड़ लिया है। गुरुवार को उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि अब बीजेपी ने नाता तोड़ चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगू देशम पार्टी का समर्थन करेंगे।

यह भी पढ़ेंः Priyanka Gandhi Dhar Visit: धार के मोहन खेड़ा पहुंची प्रियंका गांधी, रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया इस दौरे को ऐतिहासिक 

 

 

जानकारी के मुताबिक,पवन कल्याण ने पिछले दिनों आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलुगु देशम पार्टी के साथ गठबंधन किया था। उन्होंने उनकी गिरफ्तारी का भी विरोध किया था। तब से ही माना जा रहा था कि वह बीजेपी से अलग हो सकते हैं। खबरों के मुताबिक, पवन कल्याण की जनसेना पार्टी ने जनवरी 2020 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) से हाथ मिलाया था। दोनों पार्टियों ने तब फैसला किया था कि वे स्थानीय चुनाव और 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे मगर दोनों पार्टियों के बीच उठा पटक के कारण 2024 से पहले ही नाता तोड़ लिया है।

यह भी पढ़ेंः Delhi Excise Policy Case: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू, क्या आज मिलेगी सिसोदिया को जमानत, यहां जानें पूरा मामला

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp