Naseeruddin Shah on his disease : नई दिल्ली। एक्टिंग का चलता फिरता स्कूल कहे जाने वाले अभिनेता नसीरुद्दीन शाह की स्वास्थ्य को लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। बेहद मुखर और हर मुद्दों पर अपनी बात रखने वाले बॉलीवुड दिग्गज कलाकार एक गंभीर बीमारी से ग्रसित है। नसीरउद्दीन शाह ने अपनी सेहत से जुड़े इस बात का खुलासा किया है।
नसीरुद्दीन शाह ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया। बताया कि वो एक बीमारी का ग्रस्त हो गए हैं जिसका नाम ओनोमैटोमेनिया है। बताया कि यह एक ऐसी बीमारी है जिसे चाहकर भी वो सुकून से नहीं रह पाते हैं। जिसमें शख्स बिना किसी वजह से कोई शब्द, वाक्य, कविता या भाषण को दोहराता रहता है. उन्होंने कहा कि वो खुद भी जब वह सोते हैं तब भी इस स्थिति में होते हैं
यह भी पढ़ें: कल से 25 मार्च तक चलेगा विधानसभा का बजट सत्र, किसानों और महंगाई के मुद्दे पर हंगामे के आसार
नसीरुद्दीन शाह ने बातचीत में कहा, ‘मैं ओनोमैटोमेनिया नामक बीमारी से ग्रसित हूं। मैं मजाक नहीं कर रहा। यह एक मेडिकल कंडिशन है। डिक्शनरी में आप इसे खोज सकते हैं।’ बीमारी के लक्षण के बार में नसीरुद्दीन शाह ने कहा, ‘इस बीमारी में आप किसी शब्द, वाक्य, कविता या भाषण को दोहराते रहते हैं। इसकी कोई वजह नहीं होती। बस आपको यह सुनना पसंद होता है। मैं इसे हर समय करता हूं इसलिए मैं कभी भी आराम से नहीं रहता। जब मैं सो रहा होता हूं तब भी इस स्थिति में होता है क्योंकि यह मुझे पसंद है।’
यह भी पढ़ें: शादी करने के लिए तैयार है एक्ट्रेस निया शर्मा, बस लड़के के पास होनी चाहिए क्वालिटी