झूठा दावा करने वाली नीट अभ्यर्थी का वीडियो साझा करने के लिए प्रियंका के खिलाफ कार्रवाई हो: भाजपा

झूठा दावा करने वाली नीट अभ्यर्थी का वीडियो साझा करने के लिए प्रियंका के खिलाफ कार्रवाई हो: भाजपा

  •  
  • Publish Date - June 19, 2024 / 07:27 PM IST,
    Updated On - June 19, 2024 / 07:27 PM IST

नयी दिल्ली, 19 जून (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जाली दस्तावेज प्रस्तुत करने को लेकर एक ‘नीट’ अभ्यर्थी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किये जाने संबंधी इलाहाबाद उच्च न्यायालय की टिप्पणी के एक दिन बाद बुधवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा से माफी मांगने और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरु करने की मांग की।

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की उक्त अभ्यर्थी ने जाली दस्तावेज प्रस्तुत किए थे और अपनी याचिका में आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) उसका परिणाम घोषित करने में विफल रही और उसकी ‘ओएमआर’ उत्तर-पुस्तिका फटी हुई पाई गई।

उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के निर्देश पर एनटीए ने छात्रा की मूल ‘ओएमआर’ उत्तर-पुस्तिका पेश की, जो सही-सलामत पाई गई। इसके बाद, अदालत ने यह टिप्पणी की थी।

दस्तावेजों को देखने के बाद अदालत ने पाया कि छात्रा ने जाली दस्तावेजों के आधार पर याचिका दायर की है। अदालत ने इसे खेदजनक बताते हुए कहा कि एनटीए इस मामले में कानूनी कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र है।

उच्च न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आरोप लगाया कि प्रियंका गांधी ने हाल में इस छात्रा का एक वीडियो ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था, जिसने नीट परीक्षा में अपने परिणाम के बारे में कुछ ‘अजीब दावे’ किए थे।

उन्होंने प्रियंका गांधी के 10 जून के पोस्ट का हवाला देते हुए ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘पता चला है कि आयुषी पटेल, जिसने दावा किया था कि उसकी ओएमआर शीट फटी हुई थी, उसने अदालत को जाली दस्तावेज सौंपे थे और अपनी ओएमआर शीट को फाड़े जाने के बारे में झूठे दावे किए थे।’’

उन्होंने एक अन्य पोस्ट में कहा, ‘‘मैं प्रियंका गांधी से न केवल माफी की मांग करता हूं बल्कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की भी मांग करता हूं।’’

भाजपा प्रवक्ता ने कांग्रेस पर ‘झूठ की दुकान’ चलाने का आरोप लगाया और मांग की कि इस मामले की जांच भी कराई जाए ताकि यह पता चल सके कि कहीं कांग्रेस ने पटेल को झूठे दावे करने के लिए ‘प्रायोजित’ तो नहीं किया था।

हाल में अपने नीट परिणाम की घोषणा में कुछ गड़बड़ी का दावा करने वाली पटेल के वीडियो को ‘एक्स’ पर साझा करते हुए, प्रियंका गांधी ने मांग की थी कि सरकार को इन अनियमितताओं को ठीक करने के लिए गंभीर कदम उठाने होंगे।

उन्होंने सवाल किया था, ‘‘क्या शिक्षा मंत्री जी को सार्वजनिक रूप से मौजूद तथ्य नहीं दिखते? क्या बिहार और गुजरात में जो पुलिस कार्रवाइयां हुईं और गिरोह पकड़े गए, सरकार उन्हें भी झूठा मानती है? क्या 67 टॉपर को पूरे अंक मिलना भी झूठ है? लाखों युवाओं और उनके माता-पिता की अनदेखी कर सरकार किसे बचाना चाहती है? क्या युवाओं के सपनों को इस भ्रष्ट परीक्षा प्रणाली की भेंट चढ़ाना बंद नहीं होना चाहिए?’’

भाषा ब्रजेन्द्र ब्रजेन्द्र सुभाष

सुभाष