Punjab Road Accident: भीषण सड़क हादसे में ACP और गनमैन की जिन्दा जलकर मौत, फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियो के बीच हुई टक्कर

Punjab Road Accident: सड़क हादसे में पुलिस विभाग के ACP और गनमैन की जिंदा जलने से मौत हो गई है। इस खबर के सामने आने के बाद हर

  •  
  • Publish Date - April 6, 2024 / 02:38 PM IST,
    Updated On - April 6, 2024 / 02:38 PM IST

नई दिल्ली : Punjab Road Accident: पंजाब से सड़क हादसे की एक वक्त बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक सड़क हादसे में पुलिस विभाग के ACP और गनमैन की जिंदा जलने से मौत हो गई है। इस खबर के सामने आने के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया है। वहीं मृतकों के घर में शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh High Court on live-in : लंबे समय तक लिव-इन में रहने वाली महिला गुज़ारा भत्ता पाने की हकदार- मध्य प्रदेश हाईकोर्ट 

बीती रात हुई दुर्घटना

Punjab Road Accident:  मिली जानकारी के अनुसार, पंजाब के लुधियाना में फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि, वाहनों में आग लग गई। इस हादसे में पंजाब पुलिस के ACP संदीप सिंह और गनमैन परमजोत सिंह की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह घटना समराला कस्बे के दयालपुरा गांव के पास बीती रात हुई।

यह भी पढ़ें : Indian Bhabhi Sexy Video : Indian Bhabhi ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया बोल्ड फिगर, वीडियो देख मचल उठेगा आपका दिल

बाल-बाल बचा ड्राइवर

Punjab Road Accident:  एसीपी संदीप सिंह फॉर्च्यूनर पर सवार होकर चंडीगढ़ से लुधियाना आ रहे थे। इसी बीच फ्लाईओवर पर रात करीब 1 बजे फॉर्च्यूनर और स्कॉर्पियो की जबरदस्त टक्कर हो गई। आमने-सामने की इस टक्कर के बाद कार में आग लगने के बाद धू-धूकर जलने लगी। इससे कार में सवार लुधियाना ईस्ट के एसीपी और उनके गनमैन जिंदा जलकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। हादसे के बाद ग्रामीणों ने किसी तरफ से पुलिस को सूचना देने के बाद अस्पताल पहुंचाया। जहां पर दोनों की मौत हो गई। हादसे में ड्राइवर गुरप्रीत सिंह बाल-बाल बच गया है। लेकिन आग में वह भी झुलस गया है। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp