Today Live News & Update 20 July 2024 : गाजियाबाद: फिल्म ‘कल्कि’ के निर्माताओं को भेजे गए कानूनी नोटिस पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “भारत भावनाओं, आस्था और विश्वास का देश है। आप सनातन के मूल्यों से खिलवाड़ नहीं कर सकते। सनातन की संस्कृति और सभ्यता के साथ-साथ उसके शास्त्रों से भी छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए। भगवान कल्कि भगवान विष्णु के अंतिम अवतार हैं, यानी उनके बाद कोई अवतार नहीं होगा। इसके बारे में बहुत कुछ लिखा गया है, उसी का पालन करते हुए श्री कल्कि धाम की स्थापना की गई और प्रधानमंत्री मोदी ने इसका शिलान्यास किया। यह फिल्म(कल्कि) हमारे शास्त्रों में वर्णित और लिखित बातों के खिलाफ है। इस फिल्म ने हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है… मेरी कुछ आपत्तियां हैं, जिन्हें मैंने नोटिस में दर्ज कर दिया है और उनके जवाब का इंतजार कर रहा हूं। हम किसी भी कीमत पर किसी को भी हमारे सनातन धर्म और हमारे शास्त्रों से खिलवाड़ नहीं करने देंगे। फिल्म निर्माताओं के लिए हिंदू धर्म की भावनाओं से खिलवाड़ करना एक फैशन बन गया है…”
#WATCH गाजियाबाद: फिल्म ‘कल्कि’ के निर्माताओं को भेजे गए कानूनी नोटिस पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, “भारत भावनाओं, आस्था और विश्वास का देश है। आप सनातन के मूल्यों से खिलवाड़ नहीं कर सकते। सनातन की संस्कृति और सभ्यता के साथ-साथ उसके शास्त्रों से भी छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए।… pic.twitter.com/u3Tzfm4QZJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2024
बता दें कि एक दिन पहले ही यूपी के फतेहपुर जिले में तेज रफ्तार लोडर ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी थी जिससे उनकी मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए थे। हादसे में घायल होने के बाद दोनों युवकों को आनन-फानन में बिंदकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस एक्सीडेंट का CCTV भी सामने आया है।
रायपुर-
आयुष्मान कार्ड से इलाज में अस्पताल ने की गड़बड़ी
48 अस्पतालों के खिलाफ सरकार ने की कार्रवाई
11 अस्पतालों के खिलाफ लगाई गई पेनाल्टी
33 अस्पतालों को जारी किया कारण बताओं नोटिस
एक अस्पताल को इंपैनल लिस्ट से किया बाहर
कार्ड के अतिरिक्त परिजनों से लिया था पैसा
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा, "जब से अरविंद केजरीवाल की सरकार बनी है तब से दिल्ली में लगातार विकास के कार्य हो रहे हैं लेकिन विकास के कार्य के साथ दिल्ली के पर्यावरण को कैसे बेहतर बनाया जाए इसके लिए दिल्ली सरकार ने 'जहां विकास वहां वृक्षारोपण' मुहीम शुरू की है, इसके लिए पूरे दिल्ली में वृक्षारोपण का कार्यक्रम चल रहा है। हमने 4 साल में 2 करोड़ पौधे लगाए, इस साल दिल्ली सरकार की सभी एजेंसियां मिलकर 64 लाख पौधे लगा रही हैं लेकिन यह जनअभियान बने इसके लिए मैं पूरे दिल्ली के अलग-अलग विधानसभाओं में जा रहा हूं, लोगों को पौधे दिए जा रहे हैं और उन्हें इसके बारे में बताया जा रहा है..."
अमरोहा, उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद-मुरादाबाद सेक्शन के बीच अमरोहा यार्ड में एक मालगाड़ी के करीब 7 डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे यातायात बाधित हुआ। ट्रेनों की आवाजाही के लिए मुरादाबाद-सहारनपुर-मेरठ गाजियाबाद के बीच वैकल्पिक मार्ग खुला है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
उत्तर प्रदेश: उत्तर रेलवे, मुरादाबाद के DRM राजकुमार सिंह ने कहा, "हम घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और आकलन कर रहे हैं और जल्द से जल्द यातायात बहाल करना हमारी प्राथमिकता है..."
भाजपा विधायक गोलू शुक्ला ने उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर 'नेमप्लेट' लगाने के निर्देश पर कहा, "...बिल्कुल लिखना चाहिए, अपने दुकान का नाम, मालिक का नाम लिखने में क्या बुराई है? हम योगी आदित्यनाथ के इस फैसले का समर्थन करते हैं... मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं कि जिस मार्ग से यात्रा निकले वहां दुकानों पर मालिकों का नाम लिखा होना चाहिए... मुसलमान समाज के लोग सालों से हमारी कांवड़ यात्रा का सम्मान करते आ रहे हैं.
रायसेन-
आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत, 2 झुलसे
मृतकों में 2 युवक और 1 युवती शामिल
खेत में काम के दौरान आए चपेट में
घायलों को भोपाल किया गया रेफर
वनगवां और गुलगांव की घटना
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुंभ मेले को लेकर मंत्री और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने INDIA ब्लॉक द्वारा बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए जाने पर कहा, "हमने पहले ही कहा था कि कानून व्यवस्था पर अगर विपक्ष गंभीर है तो वे संकल्प लें और घोषणा करें कि किसी अपराधी को टिकट नहीं देंगे,
मुंगेली- अवैध देशी पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार
आरोपी के पास के देशी पिस्टल और बाइक जब्त
सरगांव थाना पुलिस की कार्रवाई
रायपुर के तेलीबांधा इलाके में कारोबारी के ऑफिस के बाहर गोलीबारी मामले में पुलिस को मिले कई अहम क्लू....हरियाणा से अरुण साव गैंग के दो गुर्गों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी....आधिकारिक पुष्टि नही...सूत्रों के हवाले से पुख्ता खबर....पुलिस पूरे मामले का जल्द कर सकती है खुलासा...तेलीबांधा थाना में हत्या का प्रयास समेत आर्म्स एक्ट में FIR है दर्ज....
शहडोल- कांग्रेस नेता विक्रम सिंह के खिलाफ FIR
नाबालिग से छेड़छाड़ और अश्लील हरकत का आरोप
सोहागपुर जनपद पंचायत में सदस्य है विक्रम सिंह
कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला
बिलासपुर-
रेत के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई
रेत का परिवहन करते 3 हाइवा और 8 ट्रैक्टर जब्त
सरकंडा, सेंदरी और रतनपुर क्षेत्र में हुई कार्रवाई
वाहन चालकों और मालिकों के खिलाफ की गई कार्रवाई
कलेक्टर के निर्देश पर जिला खनिज विभाग ने की कार्रवाई
झाबुआ-
बाइक सवार दंपति के साथ हुई लूट
मंगलसूत्र और मोबाइल छिनकर भागा
3 लुटेरों ने दिया घटना को अंजाम
घटना में पिता और पुत्र हुए घायल
घायल को अस्पताल में किया भर्ती
थांदला थाना क्षेत्र के भैरूघाट का मामला
अयोध्या।
रामलला के परिसर में अब राम मंदिर में तैनात पुजारी भी एंड्रॉयड फोन लेकर नहीं कर सकेंगे प्रवेश।
राम जन्मभूमि परिसर में पुजारी के भी एंड्रॉयड फोन के साथ प्रवेश पर लगाया गया प्रतिबंध।
राम मंदिर ट्रस्ट ने पुजारीयो को दिया कीपैड मोबाइल।
अब रामलाल की सुरक्षा के लिहाज से राम मंदिर में कीपैड मोबाइल लेकर ही पुजारी कर सकेंगे प्रवेश।
राम लला के मंदिर में पहले से नियुक्त पुजारी सहायक पुजारी के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर नियुक्ति प्राप्त करने वाले नए अर्चकों पर भी लागू हुआ नियम।
सभी को राम मंदिर ट्रस्ट ने उपलब्ध कराया कीपैड मोबाइल ,एंड्राइड फोन पर पूर्ण रूप से लगाया गया प्रतिबंध।
ग्वालियर-
बाल संप्रेषण गृह से भागा बाल अपचारी
गोली चलाने के मामले में था बंद
पुलिस आरोपी के तलाश में जुटी
थाटीपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी का मामला
भाटापारा-
टेहका के तालाब में नाबालिग की डूबने से मौत
दोस्तों के साथ नहाने के लिए गया था तालाब
भाटापारा ग्रामीण पुलिस मौके पर पहुंची
घटना की जांच में जुटी पुलिस
पत्थलगांव-
संदिग्ध हालात में मिला व्यक्ति का शव
स्कूल की दीवारों के बीच में मिला शव
इलाज के लिए रिश्तेदार के यहां रुका था
पत्थलगांव के वार्ड 4 अंबेडकर नगर की घटना
पुलिस जांच में जुटी
बैतूल- अवैध हथियार के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार
3 देशी कट्टे, 1 देशी पिस्टल और 1 जिंदा कारतूस जब्त
एक आरोपी को पिछले साल जिला बदर किया गया था
चारों बदमाश अवैध हथियार बेचने की फिराक में थे
चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया
गंज थाना और कोतवाली थाना की संयुक्त कार्रवाई
रायपुर-
तहसीलदार और नायब तहसीलदार की प्रस्तावित हड़ताल स्थगित
22 जुलाई से जाने वाले थे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
सरकार की पहल पर जताया भरोसा
ग्वालियर
बाल संप्रेषण गृह से भागा एक अपराधी किशोर,
परिसर में घुमाने के दौरान पेड़ पर चढ़कर भाग निकला,
गोला का मंदिर क्षेत्र में हत्या के प्रयास में विचाराधीन है किशोर,
मूलतः भिंड के अटेर का रहने वाला है किशोर,
शनिवार दोपहर गोविंदपुरी रोड स्थित बाल संप्रेषण गृह की घटना,
पुलिस मौके पर पहुंची,
किशोर को तलाशने पुलिस टीम रवाना,
थाटीपुर थाना क्षेत्र का मामला
दो माह में तीसरी घटना।
उज्जैन-
22 जुलाई को सावन का पहला सोमवार
सोमवार को स्कूलों में रहेगा अवकाश
प्राइमरी से हाई सेकेंडरी स्कूल में रहेगी छुट्टी
रविवार को स्कूल चालू रखने दिए निर्देश
जिला प्रशासन ने बैठक में लिया निर्णय
बाबा महाकाल की सवारी के चलते लिया निर्णय
रायपुर ब्रेक
जन्नत बेकरी के बाद खाद्य विभाग का अमानत बेकरी में छापा
अमानत बेकरी की फैक्ट्री में में टीम को मिली भयंकर गंदगी...
क्रीम रोल का 3 सौ किलो रॉ मटेरियल किया गया नष्ट...
मशीनों में मिली भी भरी गंदगी
बड़ी मात्रा में टीम ने लिए सैंपल
बेकरी संचालक को 14 दिन के भीतर व्यवस्था सुधारने की चेतावनी
राजनांदगांव-
मोंगरा बैराज डेम का जलस्तर बड़ा
फुल टैंक लेवल के करीब पहुंचा पानी
डेम से छोड़ा जा रहा 36 हजार क्यूसेक पानी
नदी किनारे गांव में अलर्ट किया जारी
दुर्ग-
शिवनाथ नदी के किनारे पास के गांवों में हाई अलर्ट जारी
जिला प्रशासन ने कराया मुनादी
देर रात आ सकती है नदी में बाढ़
मोंगरा बैराज डेम से छोड़ा गया 36 हजार क्यूसेक पानी
महमरा एनीकेट के गेट खोले गए
SDRF की टीम भी अलर्ट
आगर मालवा-
आकाशीय बिजली की चपेट में आई देवरानी-जेठानी
1 महिला की हुई मौत, 1 झुलसी
घायल को अस्पताल में किया भर्ती
खेत पर काम करते समय हुआ हादसा
सुसनेर थाना क्षेत्र के सिरपोई गांव की घटना
दिल्ली: 'स्ट्रीट फूड विक्रेताओं के लिए प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम' में पोर्टल और दिशा-निर्देशों के शुभारंभ पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी का विजन हर व्यक्ति को सशक्त बनाना है तो सशक्तिकरण का क्या मतलब है? सशक्तिकरण का मतलब है कि कोई भी काम अच्छे तरीके से करे, प्रशिक्षित तरीके से करे और प्रशिक्षित और अप्रशिक्षित, कुशल और अकुशल में बहुत अंतर होता है। जब हम प्रशिक्षित होते हैं, तो हम अपने व्यवसाय को बहुत अच्छी तरह से बढ़ा सकते हैं और हमें इसका लाभ मिलता है। आप सभी को प्रमाण पत्र मिलेंगे और वह प्रमाण पत्र आपकी दुकान के लिए भी एक प्रभावी प्रमाण पत्र बन जाता है..."
#WATCH दिल्ली: 'स्ट्रीट फूड विक्रेताओं के लिए प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम' में पोर्टल और दिशा-निर्देशों के शुभारंभ पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी का विजन हर व्यक्ति को सशक्त बनाना है तो सशक्तिकरण का क्या मतलब है? सशक्तिकरण का मतलब है कि… pic.twitter.com/fLnojjoMGj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2024
मुरैना-
ग्वालियर लोकायुक्त टीम की कार्रवाई
पटवारी सूजान सिंह को रिश्वत लेते पकड़ा
10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
नामांतरण और दस्तावेज की सुधार के नाम पर मांगी थी रिश्वत
फरियादी से 15 हजार रुपए की मांगी थी रिश्वत
किसान ने ग्वालियर लोकायुक्त में की थी शिकायत
जौरा तहसील के स्यारु हल्का में पदस्थ है सूजान
रांची में झारखंड भाजपा कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आदिवासी मुख्यमंत्री आदिवासियों की चिंता करने के बजाय 'भूमि जिहाद' और 'लव जिहाद' करके भूमि और जनसंख्या के संतुलन को बिगाड़ रहे हैं। हजारों घुसपैठिए आदिवासी लड़कियों से शादी करते हैं, प्रमाण पत्र प्राप्त करते हैं और जमीन खरीदते हैं। आने वाले दिनों में आदिवासियों की आबादी कम होने वाली है, यह अब भी कम हुई है। आप भाजपा की सरकार बनाइए और हम श्वेत पत्र लाकर अपने आदिवासियों की भूमि, जनसांख्यिकी और आरक्षण को सुरक्षित करेंगे..."
#WATCH रांची में झारखंड भाजपा कार्यसमिति की बैठक को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "आदिवासी मुख्यमंत्री आदिवासियों की चिंता करने के बजाय 'भूमि जिहाद' और 'लव जिहाद' करके भूमि और जनसंख्या के संतुलन को बिगाड़ रहे हैं। हजारों घुसपैठिए आदिवासी लड़कियों से शादी… pic.twitter.com/C6yuW6VT6N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2024
सूचनार्थ
Wrs कॉलोनी में पटरी के पास मिला युवक का शव...
दलदल सिवनी रमजान खान के रूप में हुई पहचान...
परिजन जता रहे हत्या की आशंका....
मृतक का पर्स, मालवाहक वाहन , मोबाइल मौके से गायब....
खमतराई थाना पुलिस कर रही मामले की जांच.....
700 से ज्यादा बायर्स सेलर्स मीट हुई
राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में निवेशकों से हुई चर्चा
इथेनॉल प्लांट के लिए आये बड़ी संख्या प्रस्ताव
पावर एनर्जी सेक्टर में 4500 करोड़ के निवेश प्रस्ताव
माईनिंग सेक्टर में स्टील प्लांट का मिला प्रस्ताव
RIC के बाद भी महाकोशल में निवेश प्रस्ताव हम करते रहेंगे आमंत्रित
सागर, ग्वालियर, रीवा में भी होगी रीज़नल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव
13 हज़ार से ज्यादा रोजगार आएंगे
पश्चिम बंगाल: बांग्लादेश में नौकरी में आरक्षण के खिलाफ हो रहे देशव्यापी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता में बांग्लादेश उप उच्चायोग के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई।
#WATCH पश्चिम बंगाल: बांग्लादेश में नौकरी में आरक्षण के खिलाफ हो रहे देशव्यापी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए कोलकाता में बांग्लादेश उप उच्चायोग के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई। pic.twitter.com/aVwPellcv5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2024
टैक्सटाइल एन्ड गार्मेंट का स्किल सेंटर खुलेगा
एक सेंटर जबलपुर में दूसरा सेंटर उज्जैन में खुलेगा
ट्रेनिंग के बाद टैक्सटाइल क्षेत्र में युवाओं को मिलेगा रोज़गार
जबलपुर- मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान
अब तक हुई समिट का टूटा जबलपुर में रिकॉर्ड
17 हज़ार करोड़ रु के निवेश प्रस्ताव
मुझे खुशी है कि आशा से अधिक उत्साह निवेशकों ने दिखाया
पोरबंदर, गुजरात: केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, "पोरबंदर मेरा संसदीय क्षेत्र है, पिछले 3 दिन में भारी बारिश हुई है जिसके कारण नदियों में बाढ़ आई है और क्षेत्र में जलभराव हुआ है। शहरी क्षेत्र में भी पानी भर गया था... 44 लोगों को अब तक बचाया जा चुका है... 600 से अधिक लोगों को शेल्टर होम में रखा गया है। जिला प्रशासन और हमारे जनप्रतिनिधि इस आपदा की स्थिति में जनता के साथ हैं और आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं... हमने यहां एक कॉल सेंटर शुरू किया है, जहां से भी फोन आता है वहां तुरंत मदद पहुंचाई जा रही है।"
#WATCH पोरबंदर, गुजरात: केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, "पोरबंदर मेरा संसदीय क्षेत्र है, पिछले 3 दिन में भारी बारिश हुई है जिसके कारण नदियों में बाढ़ आई है और क्षेत्र में जलभराव हुआ है। शहरी क्षेत्र में भी पानी भर गया था... 44 लोगों को अब तक बचाया जा चुका है... 600 से अधिक… https://t.co/nGaRPlNODV pic.twitter.com/QoSHGVwEDy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2024
रायगढ़
हाईवा की चपेट में आकर स्कूटी सवार महिला की मौत। महिला का पिता गंभीर रूप से घायल। कोतरा रोड थाना क्षेत्र के बोकरा मुड़ा के पास हुआ हादसा। घायल पिता को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती। पुलिस जांच में जुटी। कोतरा रोड थाने की घटना।
नोएडा, उत्तर प्रदेश: डीसीपी कार्यालय में कावड़ यात्रा बैठक को लेकर बैठक हुई। बैठक में दिल्ली पुलिस, नोएडा पुलिस, प्राधिकरण, जल विभाग, बिजली विभाग और बागवानी विभाग के अधिकारी मौजूद रहें।
बैठक के बाद ADCP राम बदन सिंह ने कहा, "...पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में कांवड़ यात्रा को लेकर बैठक हुई है। बैठक में सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। सुरक्षा, साफ-सफाई, सलंचालन, भीड़ नियंत्रण सहित सभी बिंदुओं पर बात हुई है..."
#WATCH नोएडा, उत्तर प्रदेश: डीसीपी कार्यालय में कावड़ यात्रा बैठक को लेकर बैठक हुई। बैठक में दिल्ली पुलिस, नोएडा पुलिस, प्राधिकरण, जल विभाग, बिजली विभाग और बागवानी विभाग के अधिकारी मौजूद रहें।
बैठक के बाद ADCP राम बदन सिंह ने कहा, "...पुलिस कमिश्नर के निर्देशन में कांवड़ यात्रा… pic.twitter.com/cL1rgEOzKd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2024
रामानुजगंज-
अवैध अतिक्रमण पर वन विभाग की कार्रवाई
50 एकड़ वनभूमि को कराया अतिक्रमण मुक्त
अतिक्रमण मुक्त करने के बाद किया पौधरोपण
आरागाही बीट के जंगल में किया था अवैध कब्जा
अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई में जूटा वन विभाग
रामानुजगंज वन परिक्षेत्र का मामला
मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले के बयान पर कहा, "इन्हें पहले जनता को हिसाब देना चाहिए कि इन्होंने सत्ता में रहकर जनता के लिए क्या किया, हारने के बाद ऐसी बातें बोलकर कोई फायदा नहीं है। दूसरी बात, अगर कोई अधिकारी ऐसा करता है तो नियंत्रण तो इनका ही है न, सत्ता तो इनकी ही है... जिन्हें सरकार चलाने ही नहीं आती उनके बारे में क्या बात करें..."
#WATCH मुंबई: महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले के बयान पर कहा, "इन्हें पहले जनता को हिसाब देना चाहिए कि इन्होंने सत्ता में रहकर जनता के लिए क्या किया, हारने के बाद ऐसी बातें बोलकर कोई फायदा नहीं है। दूसरी बात, अगर कोई अधिकारी… https://t.co/oQPfIrBB0K pic.twitter.com/VORDrEwoiN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2024
भाजपा नेता अरविंदर सिंह लवली ने कहा, "...मेरा यह कहना है कि अगर जुलाई में AQI की यह स्थिति है तो दिसंबर में क्या होगा... एक तरफ ये(AAP) केंद्र से पैसा मांगते हैं लेकिन पर्यावरण को लेकर जो बजट मिला उसका 70% हिस्सा इन्होंने खर्च नहीं किया... पर्यावरण पर खर्च करने में दिल्ली और पंजाब सबसे पीछे है, दोनों ही जगह AAP की सरकार है, अगर पर्यावरण जैसे मुद्दे पर ये सरकार गंभीर नहीं है तो हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है..."
#WATCH भाजपा नेता अरविंदर सिंह लवली ने कहा, "...मेरा यह कहना है कि अगर जुलाई में AQI की यह स्थिति है तो दिसंबर में क्या होगा... एक तरफ ये(AAP) केंद्र से पैसा मांगते हैं लेकिन पर्यावरण को लेकर जो बजट मिला उसका 70% हिस्सा इन्होंने खर्च नहीं किया... पर्यावरण पर खर्च करने में दिल्ली… pic.twitter.com/FLTkUmPVNS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2024
जबलपुर- RIC में मिली स्किल सेंटर की सौगात
जबलपुर में बनेगा टैक्सटाइल क्षेत्र का अत्याधुनिक केन्द्र
डिफेंस सैक्टर में आएगा 600 करोड़ रु का निवेश
अशोक लीलैंड और आर्मड व्हीकल निगम के बीच हुआ क़रार
सेना के लिए टैंक बनाने का होगा कार्य
रांची-
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बयान
झारखंड के आदिवासी एरिया में लैंड जिहाद, लव जिहाद हो रहा है
आदिवासी जनसंख्या आज कम हो रही है: अमित शाह
भारतीय जनता पार्टी की सरकार बना दो: अमित शाह
हम आदिवासियों की संख्या, उनकी लूटी हुई जमीन सब लौटा देंगे
कोंडागांव-
शेयर मार्केट में लाभ दिलाने 18 लाख रुपए की ठगी
मध्यप्रदेश से 4 आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
आरोपियों से 7 लाख रुपये की सामान जब्त
कोतवाली थाना पुलिस की कार्रवाई
बलरामपुर
सोलर प्लांट लगाने के नाम पर ठगी
11 लाख 20 हजार रुपये की किया था ठगी
ठगी का आरोपी गिरफ्तार
राजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
2 साल से फरार चल रहा था आरोपी
बलरामपुर
सोलर प्लांट लगाने के नाम पर ठगी
11 लाख 20 हजार रुपये की किया था ठगी
ठगी का आरोपी गिरफ्तार
राजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
2 साल से फरार चल रहा था आरोपी
खरगोन- धारदार कैंची से महिला पर हमला
पुरानी रंजिश के चलते युवक ने किया हमला
गंभीर महिला को जिला अस्पताल में किया भर्ती
बेड़ियां थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जांच में जुटी
मथुरा, उत्तर प्रदेश: भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में भाग लिया।
#WATCH मथुरा, उत्तर प्रदेश: भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान में भाग लिया। pic.twitter.com/C3G0p0Qpbs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2024
पटना: उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर 'नेमप्लेट' लगाने के निर्देश पर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा, "यह राज्य सरकार का मामला है, राज्य सरकार अगर तत्कालीन कोई विज्ञप्ति निकालती है तो सभी को मानना होता है..." सांसद कपिल सिब्बल के बयान पर उन्होंने ने कहा, "मनमोहन सिंह किस पार्टी के प्रधानमंत्री थे और उनके आदेश क्या रहें?... उन दिनों के ऑर्डर देखें तो लिखा गया है कि नेमप्लेट लिखा होना चाहिए... कपिल सिब्बल मनमोहन सिंह जी के इस आदेश को देख लें..."
#WATCH पटना: उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर 'नेमप्लेट' लगाने के निर्देश पर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा, "यह राज्य सरकार का मामला है, राज्य सरकार अगर तत्कालीन कोई विज्ञप्ति निकालती है तो सभी को मानना होता है..."
सांसद कपिल सिब्बल के बयान… https://t.co/hOZOBMhQA6 pic.twitter.com/u0z6XP3m4J
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2024
मुरैना -
अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला
अतिक्रमणकारियों ने किया हमला
पुलिस ने 100 से अधिक अतिक्रमणकारियों पर किया मामला दर्ज
कल प्रशासन ने 10 दुकान और चार मकानों चलाया था बुलडोजर
वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी
बागनीनी थाना क्षेत्र के उरहेड़ी इलाके का मामला
जबलपुर- रीज़नल इंडस्ट्री कॉनक्लेव में बोले CM डॉ मोहन यादव
डबल इंजन की सरकार तेजी से करेगी मप्र के विकास
खदानों की नीलामी प्रक्रिया में MP को मिला सर्वश्रेष्ठ सम्मान
हम कोशिश करेंगे की हीरे को तराशने के भी एमपी में लगें उद्योग
अब तक जबलपुर में बनती थी तोप अब टैंक बनने का हुआ MOU
160 देशों को MP की फार्मा कम्पनियों से निर्यात होना गौरव की बात
फ़ूड प्रोसेसिंग में निवेश के इच्छुक निवेशकों को विशेष सब्सिडी की योजना
देश में इंडस्ट्री के लिए सबसे मददगार है MP सरकार
MP में सभी निवेशक आएं मैं करता हूँ स्वागत : CM मोहन यादव
दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "कठिन एवं पवित्र धार्मिक (कांवड़)यात्रा की आस्था की शुचिता और सुरक्षा को बरकरार रखने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय है। हिंदुओं की धार्मिक यात्रा पर राजनीतिक रोटियां नहीं सेंकनी चाहिए...उस पर (विपक्ष)बयानबाजी बंद करे..."
श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्ग पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर लगी 'नेमप्लेट' पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "...हमारा संविधान समान अधिकार देता है और किसी के साथ भेदभाव नहीं करना... वे(भाजपा) संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं। राहुल गांधी ने सही कहा कि अगर वे 400(लोकसभा चुनाव में सीटें) पार कर गए तो वे संविधान को नष्ट कर देंगे... मुझे लगता है कि इस चुनाव में उन्हें वोट देने वाले लोगों को यह संकेत मिल गया होगा कि वे किसी भी कीमत पर संविधान को नष्ट करना चाहते हैं। वे मुसलमानों, दलितों के अधिकारों को खत्म करना चाहते हैं..."
#WATCH श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्ग पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर लगी 'नेमप्लेट' पर PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "...हमारा संविधान समान अधिकार देता है और किसी के साथ भेदभाव नहीं करना... वे(भाजपा) संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं। राहुल गांधी ने सही कहा… pic.twitter.com/Nyyks3BHic
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2024
शहरों में सरकारी जमीन बांटने का मामला
साय सरकार ने भूपेश सरकार के आदेशों को पलटा
मामले में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा का बयान
अपने को फायदा पहुंचाने भूपेश सरकार लाई थी योजना
कांग्रेस ने अपने लोगों को फायदा पहुंचाया भी
बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन की बंदरबांट हुई
बेशकीमती जमीन को आने-पौने दाम पर दिया गया
शिकायत मिलने पर सरकार ने फैसला पलटा है
शिकायत मिलने पर जमीन आवंटन की होगी जांच
जांच में गलत पाया गया तो आवंटन निरस्त होगा
छत्तीसगढ़ की संपदा सरकारी जमीन सुरक्षित होनी चाहिए
ग्वालियर
कांग्रेस नेता के बेटे की हत्या
खरा जाट की हुई हत्या
डबरा थाना क्षेत्र का मामला
पुलिस जांच में जुटी
दिल्ली: उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर 'नेमप्लेट' लगाने के निर्देश पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, "विपक्ष लोगों को गुमराह कर रही है... अखिलेश यादव की सरकार में भी ऐसी अधिसूचना जारी की गई थी और भाजपा की सरकार में भी अधिसूचना निकाली गई है और सिर्फ कावंड़ ही नहीं बल्कि हमेशा आपको नाम लिखकर रखना होगा, यह तो अधिनियम में भी कहा गया है... और अगर नाम में कोई धर्म खोज रहा है तो वह हमारा विपक्ष खोज रहा है..."
#WATCH दिल्ली: उत्तर प्रदेश में कांवड़ मार्गों पर खाद्य पदार्थों की दुकानों पर 'नेमप्लेट' लगाने के निर्देश पर पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, "विपक्ष लोगों को गुमराह कर रही है... अखिलेश यादव की सरकार में भी ऐसी अधिसूचना जारी की गई थी और भाजपा की सरकार में भी… pic.twitter.com/y9LViOb0hB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2024
कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल शाम 7 बजे
फाफाडीह चौक स्थित होटल में होगी बैठक
मानसून सत्र में सरकार को घेरने पर बनेगी रणनीति
जशपुर-
देर रात अनियंत्रित होकर बाइक पुलिया में गिरी
बाइक सवार तीनों युवकों की मौके पर हुई मौत
तुमला थाना क्षेत्र के सागजोर गांव का मामला
बिलासपुर
दिनदहाड़े युवक ने की बुजुर्ग की हत्या
जमीन विवाद के चलते की हत्या
घटना के बाद आरोपी फरार
बरतोरी बाजार चौक में हुई वारदात
पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
बिल्हा थाना क्षेत्र का मामला
जशपुर-
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल पहुंचे जशपुर
प्रदेश अध्यक्ष किरण देव भी स्वास्थ मंत्री के साथ मौजूद
हेलीपैड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
नर्मदापुरम-
जिले में 8 पटवारियों को किया निलंबित
जनकल्याणकारी योजनाओं में लापरवाही का आरोप
अपने अनुभाग के SDM ने की कार्रवाई
हड़ताल कर रहे पटवारी संघ के पदाधिकारियों को नोटिस
जबलपुर -
कुत्ते के भौंकने को लेकर दो पक्षों में विवाद
लाठी डंडों से पीटकर एक युवक की हत्या
5 लोगों ने युवक के साथ की थी मारपीट
पनागर थाना क्षेत्र के जलगांव ग्राम का मामला
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
बिलासपुर
दिनदहाड़े युवक ने की बुजुर्ग की हत्या
जमीन विवाद के चलते की हत्या
घटना के बाद आरोपी फरार
बरतोरी बाजार चौक में हुई वारदात
पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच
बिल्हा थाना क्षेत्र का मामला
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधे लगाने का अभियान शुरू किया।
#WATCH लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत पौधे लगाने का अभियान शुरू किया। pic.twitter.com/yCcU2wU5Uh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2024
Congratulations PM @NarendraModi on being the most followed world leader!
— Elon Musk (@elonmusk) July 19, 2024
रायपुरः बड़े होटल और मल्टीनेशनल फास्ट फूड सेंटर खाद्य विभाग की दबिश....
मैग्नेटो मॉल के KFC में तलने के लिए बार बार इस्तेमाल किया जा रहा था तेल....
KFC से लगभग 100 लीटर फ्राइंग ऑयल जब्त....
वेज नॉन वेज खाद्य पदार्थ के पहचान के लिए नहीं मिली कोई व्यवस्था....
सिटी सेंटर मॉल के पिज्जा हट में मिली बड़ी गड़बड़ी...
पिज्जा हट में एक फ्रिजर में रखा गया था वेज एवं नॉनवेज खाना....
मोमोस अड्डा में मिली गंदगी वाला 25 किलो 4 किलो बासी सूजी
शुक्रवार को दिन भर चली खाद्य विभाग की कार्रवाई...
तीनों संस्थाओं को दिया गया नोटिस...
खंडवा– गुरुपूर्णिमा उत्सव आज से शुरू
दादाजी दरबार में दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालु
शहर में कल रात से ही चल रहे भंडारे
7 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान
पटना: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "बिहार में लालू प्रसाद यादव की सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त थी। लोगों को यह देखना चाहिए कि 15 साल तक लालू प्रसाद जी ने किस प्रकार का राज चलाया था। बिहार में कानून का राज खत्म किया गया था। लालू जी को बिहार में 15 साल तक लोगों के साथ अन्याय करने का हिसाब देना चाहिए था।"
#WATCH पटना: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा, "बिहार में लालू प्रसाद यादव की सरकार में कानून व्यवस्था ध्वस्त थी। लोगों को यह देखना चाहिए कि 15 साल तक लालू प्रसाद जी ने किस प्रकार का राज चलाया था। बिहार में कानून का राज खत्म किया गया था। लालू जी को बिहार में 15 साल तक लोगों के… pic.twitter.com/hjVl7WKVtP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 20, 2024
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को यमुनानगर और हरियाणा के कुछ अन्य क्षेत्रों में अवैध खनन से जुड़े धन शोधन मामले में बड़ी कार्रवाई की है। सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेन्द्र पंवार को गिरफ्तार कर लिया है।
मुरैनाः बस के छत पर बैठा युवक सड़क पर गिरा
बस चालक के ब्रेक लगाने दौरान गिरा युवक
हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल
घायल को अस्पताल में कराया भर्ती
बस चालक युवक को छोड़कर बस लेकर हुआ फरार
बस में जगह नहीं होने के कारण बस की छत पर बैठे थे कई लोग
भिंडः अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कार्यों ने किया था कब्जा
अतिक्रमण हटाने गई टीम पुलिस के साथ झड़प
अतिक्रमणकारियों और पुलिस के बीच झड़प
झड़प और मारपीट का वीडियो वायरल
अतिक्रमणकारियों ने पुलिस और प्रशासन की टीम पर किया पथराव
पुलिस ने बचाव के लिए हल्का बल का प्रयोग किया
ग्वालियरः 3 साल के मासूम की हत्या मामला
ट्रांसपोर्ट नगर के कॉर्नर पर बंद मिले CCTV कैमरे
48 घंटे में मोबाइल एक्टिव होने का डेटा खंगाल रही पुलिस
CCTV के आधार पर डेटा खंगाल रही पुलिस
सुराग देने वाले को 10 हजार इनाम देने की घोषणा
ग्वालियर SP ने की इनाम देने की घोषणा
कल एक बैग में मिला था 3 साल के मासूम का शव
बैग में हाथ पैर बंधे हुए मिला था शव
बहोड़ापुर थाना का मामला
कोरबाः कुख्यात बदमाश सूरज हथठेल की मौत
मृतक के शरीर पर चोट के निशान
सूरज हथटेल को दर्री पुलिस ने था पकड़ा
प्राथमिक उपचार के दौरान हुई मौत
सिविल लाइन पुलिस लेकर आई थी अस्पताल
NHRC गाइडलाइंस का करेंगे पालन: SP
बुधवारी का रहने वाला था मृतक सूरज
रायपुरः छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
प्रदेश के 9 जिलो के लिए येलो अलर्ट, 6 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, दुर्ग, बालोद के लिए येलो अलर्ट जारी
खैरागढ़ छुईखदान गंडई, राजनांदगांव, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर में ऑरेंज अलर्ट जारी
भिंडः बहू ने सास की लाठी डंडों से की पिटाई
पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
जमीन और जेवर के बंटवारे को लेकर पिटाई
सास सुखदेवी बघेल की इलाज के दौरान हुई मौत
मौके पर पहुंची थाना प्रभारी और पुलिस बल
पुलिस ने मर्ग कायम कर किया जांच शुरू
बरासों थाना क्षेत्र के खैरोली गांव की घटना
सुकमा: पुलिस जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़
जगरगुंडा इलाके में मुठभेड़
सर्चिंग पर निकले जवानों से नक्सलियों की मुठभेड़
मुठभेड़ में एक नक्सली के मारे जाने की खबर
जवानों की इलाके में सर्चिंग जारी
एसपी ने मुठभेड़ की पुष्टि की