मेडिकल अनफिट अभ्यर्थियों को सेना में फर्जी तरीके से भर्ती कराने का आरोप, एसटीएफ ने आरोपी मुलायम सिंह यादव को किया गिरफ्तार

मेडिकल अनफिट अभ्यर्थियों को सेना में फर्जी तरीके से भर्ती कराने का आरोप, एसटीएफ ने आरोपी मुलायम सिंह यादव को किया गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - October 10, 2020 / 04:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

लखनऊ। स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एसटीएफ ने सेना में फर्जी तरीके से भर्ती कराने वाले मुलायम सिंह यादव नाम के एक व्यक्ति को यूपी के प्रयागराज से गिरफ़्तार किया है। आरोपी मेडिकल में अनफिट अभ्यर्थियों को सेना में भर्ती कराने वाला गिरोह चलाता था। एसटीएफ ने उसके पास से मोबाइल, मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किया है।

ये भी पढ़ें:गुटखा कारोबारी और उनके सहयोगियों के खिलाफ युवती से छेड़छाड़ और धमकी देने का मामला दर्ज, पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप

आरोपी के खिलाफ सेना भर्ती में फर्जीवाड़ा कराने और मेडिकल में अनफिट अभ्यर्थियों को पास कराने के आरोप में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत सिविल लाइन थाना प्रयागराज में मामला दर्ज था। स्पेशल टास्क फोर्स ने आरोपी मुलाम सिंह यादव उर्फ सोनू को प्रयागराज में कंपनी बाग के सामने से गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि आरोपी कौशांबी सैनी इलाके का रहने वाला है।

ये भी पढ़ें:बिहार का चुनावी संग्राम, कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, इन 30 न…