EXIT POLL के अनुसार महाराष्ट्र और हरियाणा में दोनों राज्यों में भाजपा गठबंधन की वापसी, इतनी सीटें मिलने का अनुमान...देखिए | According to EXIT POLL, return of BJP alliance in both states in Maharashtra and Haryana, estimated to get so many seats ... See

EXIT POLL के अनुसार महाराष्ट्र और हरियाणा में दोनों राज्यों में भाजपा गठबंधन की वापसी, इतनी सीटें मिलने का अनुमान…देखिए

EXIT POLL के अनुसार महाराष्ट्र और हरियाणा में दोनों राज्यों में भाजपा गठबंधन की वापसी, इतनी सीटें मिलने का अनुमान...देखिए

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:18 PM IST
,
Published Date: October 21, 2019 2:59 pm IST

नई दिल्‍ली। हरियाणा और महाराष्‍ट्र में वोटिंग खत्‍म होने के बाद EXIT POLL के रुझानों में दोनों राज्‍यों में लगातार दूसरी बार बीजेपी की सत्‍ता में वापसी दिख रही है। एग्जिट पोल में महाराष्‍ट्र में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को स्‍पष्‍ट बहुमत मिलने की संभावना है। इसी तरह हरियाणा में बीजेपी को बड़े बहुमत की संभावना जताई जा रही है। Exit Poll के मुताबिक महाराष्‍ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 203 सीटें, कांग्रेस को 70 और अन्‍य को 15 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं हरियाणा में बीजेपी को 67 सीटें मिलने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें — महिला कर्मचारी ने डिप्टी कमिश्नर पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- ड्यूटी के दौरान करते हैं ऐसी हरकतें…

ABP-C Voter के EXIT POLL में महाराष्‍ट्र की 288 सीटों में से बीजेपी-शिवसेना गठबंधन को 204 सीटें मिलने की संभावना बताई गई है। इसी तरह कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन को 69 और अन्‍य को 15 सीटें मिलने की संभावना बताई गई है। R भारत-जन की बात के सर्वे में बीजेपी+ को 223 सीटें, कांग्रेस+ को 55 सीटें और अन्‍य को जीरो सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। इसी तरह Aaj-Tak Axis सर्वे में बीजेपी+ को 180, कांग्रेस+ को 81 और अन्‍य को 27 सीटें मिलने का अनुमान है। News18-IPSOS के मुताबिक बीजेपी+ को 243, कांग्रेस+ को 41 और अन्‍य को 3 सीटें मिलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें — ज्वेलर्स की दुकानों में आयकर टीम का छापा, लगभग 3 दर्जन अधिकारियों ने दुकानों पर किया कब्जा

ExitPoll के मुताबिक हरियाणा की 90 सीटों में से बीजेपी को 67 सीटें मिल सकती है। वहीं कांग्रेस को 12 और अन्‍य को 11 सीटें मिलने का अनुमान है। उल्‍लेखनीय है कि बीजेपी ने इस बार चुनावों में 75 पार का नारा दिया था। कांग्रेस ने भी बेहतर परिणामों की आस में चुनाव के ऐन पहले अपने कुनबे के किले को दुरस्‍त करते हुए चुनावी कमान भूपिंदर सिंह हुड्डा को सौंप दी।

यह भी पढ़ें — तीन हथियारबंद नक्सली गिरफ्तार, 2 भरमार बंदूक और एक टिफिन बम भी बरामद

हरियाणा में ABP-C Voter के EXIT POLL में बीजेपी को 72 कांग्रेस को 8 और अन्य के खाते में 10 सीटें जाने का अनुमान है। वहीं R भारत-जन की बात के सर्वे में बीजेपी+ को 58 सीटें, कांग्रेस+ को 17 सीटें और अन्‍य को 15 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है। इसी तरह टीवी9 के सर्वे में बीजेपी+ को 69, कांग्रेस+ को 11 और अन्‍य को 10 सीटें मिलने का अनुमान है।

यह भी पढ़ें — 7th pay commission: दीवाली मनाने कर्मचारियों को मिलेगी एक माह की एडवांस सैलरी, DA का भी किया जाएगा भुगतान

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/YkP-9IhG-nk” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers