नई दिल्ली। Accident Live Video: सोशल मीडिया पर एक सड़क दुर्घटना का वीडियो तेजी वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद हर कोई ‘जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय’ कह रहा है। दरअसल, गाड़ी चलाते समय लोगों से सावधानी बरतने और यातायात के नियमों का पालन करने को कहा जाता है, लेकिन फिर भी लोग जल्दबाजी में इन नियमों को अनदेखा कर देते हैं, जिसकी वजह से कई बार वे हादसे के शिकार हो जाते है।
वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूटी चलाते समय डिवाइडर से टकराकर शख्स हवा में उछल जाता है और फिर वो पिकअप ट्रक के बोनट पर धड़ाम से जा गिरता है, लेकिन उसकी किस्मत ऐन मौके पर उसका साथ दे जाती है, जिससे उसकी जान बाल-बाल बच जाती है।
Accident Live Video: बता दें कि, दिल दहला देने वाले इस वीडियो को एक्स पर @effucktivehumor नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 339.8k व्यूज मिल चुके हैं। इस वीडियो में एक स्कूटर सवार आश्चर्यजनक तरीके से एक दुखद दुर्घटना से बच निकलता है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है, इस शख्स के पास एक अभिभावक देवदूत होना चाहिए, चमत्कार है कि वह इस तरह कैसे चला गया, जबकि दूसरे ने लिखा है- सतर्क रहने के लिए पिकअप ड्राइवर को बधाई, इसका अंत बहुत बुरा हो सकता था।
😃👐🏻 pic.twitter.com/0VXiWpYhCy
— Mikku 🐼 (@effucktivehumor) November 28, 2024