AC Helmet: देश में इन दिनों तपती गर्मी से लोग भारी परेशान हैं। कहीं कहीं तो पारा 50 के पार चल रहा है। ट्रैफिक पुलिस के जवानों को भी भीषण गर्मी का सामना करते हुए काम करना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हे राहत दिलाने के लिए एसी हेलमेट का उपयोग किया जा रहा है। बता दें कि ट्रैफिक पुलिस के लिए एसी हेलमेट का इस्तेमाल सबसे पहले उत्तर प्रदेश और गुजरात में शुरू किया गया था, जिसके बाद अब झारखंड में इसे शुरू किया गया है।
झारखंड की राजधानी रांची में इस तरह के एक हेलमेट को ट्रायल के लिए प्रयोग में लाए जा रहे हैं। अगर ये फायदेमंद साबित होता है तो सभी जवानों के लिए खरीदा जाएगा। इस हेलमेट की कीमत करीब 22 हजार रुपये है। वहीं, सिंगल चार्ज में 10 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है। इन हेलमेट में 200 ग्राम का AC लगता है, जो 10 से 15 डिग्री सेल्सियस तक राहत देता है। AC को पावर देने के लिए लिथियम आयन बैटरी यूज की जाती है।
ये हेलमेट ISO और OHS सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं। कंपनी की मानें तो ये प्रोडक्ट लो-पावर पर काम करता है, जिससे इसके फेल होने और शॉर्टसर्किट का रिस्क कम हो जाता है। इन हेलमेट्स में वेंट मिलता है, जिससे ठंडी हवा आती है।