Rajya Sabha Elections 2024 : राज्यसभा चुनाव के लिए AAP ने लगाई स्वाति मालीवाल के नाम पर मुहर, संजय सिंह ने जेल से भरा नॉमिनेशन..

राज्यसभा चुनाव के लिए आप के स्वाति मालीवाल एवं संजय सिंह उम्मीदवार!AAP's Swati Maliwal and Sanjay Singh candidates for Rajya Sabha elections

  •  
  • Publish Date - January 5, 2024 / 02:59 PM IST,
    Updated On - January 5, 2024 / 02:59 PM IST

Rajya Sabha Elections 2024 : नई दिल्ली। दिल्ली में 19 जनवरी को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को अपने तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी। आप की पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी ने पार्टी की तरफ से मौजूदा राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और एनडी गुप्ता के अलावा दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के नाम पर मुहर लगा दी है। स्वाति मालीवाल पहली बार राज्यसभा में पहुंचेंगी। ये तीनों उम्मीदवार जल्द ही राज्यसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।

read more : Gathiya ke Upay by Pradeep Mishra: ठंड में गठिया ने कर रखा है परेशान? पंडित प्रदीप मिश्रा के ये उपाय दिलाएंगे 7 दिन के भीतर आराम

Rajya Sabha Elections 2024 : बता दें कि राज्यसभा उम्मीदवार बनाए जाने के बीच शुक्रवार को स्वाति मालीवाल ने दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष के रूप में अपने 8 साल के कामकाज का लेखाजोखा भी पेश किया। स्वाति मालीवाल ने कहा कि उनकी टीम ने पिछले 8 साल में महिलाओं से जुड़े लगभग 1.7 लाख मामलों को देखा। पिछले आयोग के काम की तुलना में 700% अधिक मामले दर्ज किए गए।

संजय सिंह को मिली अनुमति

आम आदमी पार्टी ने जेल में बंद संजय सिंह को भी राज्यसभा भेजने का फैसला किया है। संजय सिंह राज्यसभा में मुखरता से अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखते रहे हैं। हालांकि, पिछले साल अक्टूबर में उन्हें दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार कर लिया गया। वह तब से जेल में ही बंद हैं। शुक्रवार को अदालत ने उन्हें नामांकन दस्तावेजों पर हस्ताक्षर की अनुमति दी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp