AAP’s big allegation on BJP: आबकारी नीति घोटाला मामले में ईडी द्वारा दिल्ली के पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद से आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच शुरू हुआ रार थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। कल ही मनीष सिसोदिया की रिमांड पांच दिनों के लिए बढ़ाई गई हैं तो वही आज आप के नेता राघव चड्ढा ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बीजेपी पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने सीधे तौर पर भाजपा के द्वारा उनके विधायकों को डराने-धमकाने का आरोप लगाया है। आरोप यह भी हैं की उन विधायकों को जेल भेजने की धमकियां भी दी जा रही हैं।
सक्ती : कोरबा जाने निकले दो बाइकसवारों को ट्रेलर ने कुचला, दोनों की मौके पर ही मौत
रायपुर : सेल्समेन पर टूटा बदमाशों का कहर, सिर पर लोहे के रॉड से जानलेवा हमला, हालत नाजुक
AAP’s big allegation on BJP: राघव चड्ढा ने मीडिया से मुखातिब होकर बताया की आम आदमी पार्टी के पास प्रचंड बहुमत से 62 विधायक हैं जबकि भाजपा के पास 8 हैं। लेकिन भाजपा अविश्वास प्रस्ताव की आड़ में विधायकों को ख़रीद कर सरकार गिराना चाहती है। जैसे मध्य प्रदेश से महाराष्ट्र तक सरकारें गिराई इसी तर्ज पर दिल्ली में सरकार गिराने की साजिश रची जा रही हैं। राघव चड्ढा ने कहा की भाजपा के नेता आप विधायकों को विकल्प दे रहे हैं। वे कह रहे हैं की भाजपा में आ जाओ वरना ईडी, सीबीआई उन्हें जेल में डाल देगी।
स्पैडेक्स डॉकिंग नौ जनवरी के लिए स्थगित : इसरो
44 mins ago