दिल्ली में चुनाव जीतने के बाद ‘आप’ वृद्धजनों के नि:शुल्क इलाज की योजना शुरू करेगी: केजरीवाल

दिल्ली में चुनाव जीतने के बाद ‘आप’ वृद्धजनों के नि:शुल्क इलाज की योजना शुरू करेगी: केजरीवाल

  •  
  • Publish Date - December 18, 2024 / 02:56 PM IST,
    Updated On - December 18, 2024 / 02:56 PM IST

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को घोषणा की कि दिल्ली में उनकी पार्टी के सत्ता में लौटने पर 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के निःशुल्क उपचार के लिए ‘संजीवनी योजना’ शुरू की जाएगी।

दिल्ली में विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में प्रस्तावित है।

केजरीवाल ने कहा कि इस योजना के लिए पंजीकरण दो-तीन दिन में शुरू हो जायेगा।

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने यहां पार्टी मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि आम आदमी पार्टी के स्वयंसेवी इस योजना के लिए पात्र बुजुर्गों का पंजीकरण कराने के लिए घर-घर जाएंगे।

केजरीवाल ने कहा कि चुनाव के बाद ‘आप’ सरकार इस योजना को लागू करेगी।

भाषा देवेंद्र रंजन

रंजन