आप ने एमसीडी चुनाव के लिए 117 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

आप ने एमसीडी चुनाव के लिए 117 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की : AAP releases second list of 117 candidates for MCD polls

  •  
  • Publish Date - November 13, 2022 / 05:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी (आप) ने चार दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए शनिवार को 117 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। पार्टी ने 250 वार्ड के चुनाव के लिए शुक्रवार को 134 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘लोगों की पसंद पार्टी की आवाज बन गई है’’ और सभी सर्वेक्षणों में शीर्ष पर आने के बाद पुराने पार्टी कार्यकर्ताओं को उम्मीदवारों की दूसरी सूची में वरीयता मिली है। बयान में कहा गया, ‘‘अपने क्षेत्रों में मजबूत उपस्थिति वाले 117 पुराने और मेहनती पार्टी कार्यकर्ताओं को टिकट वितरण में प्राथमिकता मिली है।’’

 

Read more :  आप ने एमसीडी चुनाव के लिए 117 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

‘आप’ की राजनीतिक मामलों की समिति की केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई लंबी बैठक में उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया गया। टिकट देने से पहले आप ने उम्मीदवारों को लेकर सर्वेक्षण किया था और जनता की राय ली थी। आगामी निकाय चुनाव लड़ने के लिए 20,000 से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया था। इससे पहले दिन में, मुख्यमंत्री एवं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को चुनौती दी थी कि वह लोगों को वे पांच चीजें बताएं, जो उसने पिछले 15 साल में एमसीडी में की हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पांच चीजें तो भूल जाइए, वे दो ही चीजें बता दें, जो उन्होंने एमसीडी में की हैं। वे सिर्फ संवाददाता सम्मेलन करते हैं और दिन में चौबीसों घंटे अरविंद केजरीवाल के लिए अपशब्द कहते हैं। उन्होंने मुझे धोखेबाज, आतंकवादी, खालिस्तानी और क्या-क्या नहीं कहा। यह कैसी राजनीति है?’’