सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आज देशव्यापी विरोध प्रदर्शन, AAP पार्टी मनाएगी ‘ब्लैक डे’

AAP party will celebrate black day today against Sisodia's arrest दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया गया है।

  •  
  • Publish Date - February 27, 2023 / 09:02 AM IST,
    Updated On - February 27, 2023 / 09:03 AM IST

AAP party will celebrate black day : नई दिल्ली। दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया गया है। सिसोदिया को सीबीआई ने रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। 9 घंटे की पूछताछ के बाद जांच एजेंसी ने उनको गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई का आरोप है कि मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले में आपराधिक साजिश रची और उन्होंने सबूतों को मिटाने की कोशिश की।

Read more: सहायक शिक्षकों का प्रदेश व्यापी प्रदर्शन आज, वेतन विसंगति को लेकर खोला मोर्चा 

बीजेपी दफ्तर में भी आप पार्टी करेगी विरोध प्रदर्शन

सिसोदिया ने रविवार की रात सीबीआई हेडक्वार्टर में गुजारी। उन्हें सुबह राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। उधर, इस मामले पर राजनीति भी शुरू हो गई है। मनीष बेकसूर हैं। उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति है। आम आदमी पार्टी ने सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ देशभर में प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। आप नेता और कार्यकर्ता दिल्ली में बीजेपी दफ्तर पर भी विरोध प्रदर्शन करेंगे।

Read more: सुरक्षाकर्मियों और मतदान कर्मियों को ले जा रही बस पहाड़ी से जंगल में गिरी, चालक की मौत, 13 लोग घायल 

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी में आज मनाया जायेगा ब्लैक डे

AAP party will celebrate black day : आप सरकार में मंत्री गोपाल राय ने ट्वीट कर कहा, शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी और अडानी से यारी के विरोध में आज पूरे देश में प्रदर्शन करके Black Day मनाएगी आम आदमी पार्टी। आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय पर दोपहर 12 बजे होगा विरोध प्रदर्शन। आप भी जरूर पहुंचें।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक