AAP MP Swati Maliwal gets angry at Arvind Kejriwal's wife

Swati Maliwal Vs Sunita Kejriwal: बिभव को लेकर अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने कह दी ऐसी बात, भड़कीं स्वाति मालीवाल, सोशल मीडिया पर ही दे दिया ये जवाब

बिभव को लेकर अरविंद केजरीवाल की पत्नी ने कह दी ऐसी बात, भड़कीं स्वाति मालीवालः AAP MP Swati Maliwal gets angry at Arvind Kejriwal's wife

Edited By :  
Modified Date: September 4, 2024 / 02:51 PM IST
,
Published Date: September 4, 2024 11:58 am IST

नई दिल्लीः Swati Maliwal angry on Sunita Kejriwal  आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में आरोपी बिभव कुमार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन सुकुन भरा दिन लिखा है। इसके लेकर स्वाति मालीवाल भड़क उठीं। उन्होंने सुनीता केजरीवाल को घेरते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी।

Read More : Today News and Live Updates 4 September 2024 : अंतिम सफर पर सीएम डा. मोहन यादव के पिता, श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे भाजपा के दिग्गज नेता, कुछ ही देर में होगी अंत्येष्टि 

Swati Maliwal angry on Sunita Kejriwal  स्वाति ने उनके पोस्ट का स्क्रीनशॉट एक्स पर शेयर करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री जी की पत्नी, जो मेरी पिटाई के दौरान घर पे ही थीं, उनको बड़ा “सुकून” महसूस हो रहा है। सुकून इसलिए कि वो आदमी जिसने मुझे उनके घर में पीटा और अभद्रता की, वो शर्तिया बेल पर आया है। सबको ये साफ़ संदेश है, महिलाओं को मारो पीटो, उसके बाद हम पहले गंदी ट्रोलिंग करवा देंगे, पीड़िता को पूरी तरह से बर्बाद करेंगे और कोर्ट में उस आदमी को बचाने के लिए देश के सबसे महंगे वकीलों की फ़ौज खड़ी कर देंगे! जिनको ऐसे लोगों को देखकर सुकून मिलता है उनसे बहन बेटियों की इज़्ज़त की क्या उम्मीद रखनी। प्रभु सब देख रहे हैं, इंसाफ़ होकर रहेगा।

Read More : Ragging In School: नवोदय विद्यालय से फिर सामने आया रैगिंग का मामला, जूनियर छात्र के पीट और हाथ पर आए चोट के निशान, 5 छात्रों पर लगे आरोप

बता दें कि 13 मई को स्वाति मालीवाल केजरीवाल से मुलाकात करने पहुंची थीं। इसके बाद उनकी बिभव कुमार से बहस हुई। बाहर आकर उन्होंने आरोप लगाया कि बिभव ने उनके साथ मारपीट की। जांच के बाद 18 मई को बिभव को गिरफ्तार कर लिया गया था। 30 जुलाई को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में स्वाति मालीवाल केस पर सुनवाई हुई थी। कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की गई थी। 500 पन्नों की इस चार्जशीट में करीब 50 गवाहों के बयान हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers